जमशेदपुर : मानगो अक्षेस प्रशासन ने शुक्रवार को अभियान चलाकर मानगो चौक से डिमना चौक तक सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया. अभियान में फूटपाथ से सब्जी बाजार, कपड़ा दुकान, खिलौना दुकान, लकड़ी-अल्युमीनियम की बर्तन दुकान, खैनी दुकान समेत लगभग 129 दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया.
इस क्रम में सामान रखकर सड़क का अतिक्रमण करने के लिए 28 दुकानदारों से 10,500 रुपये जुर्माना भी वसूला गया. मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में दोपहर दोपहर दो बजे से चार बजे तक अभियान चला. प्रशासन ने दुकानदारों को दोबारा दुकान नहीं लगाने की चेतावनी भी दी है. अभियान में सिटी मैनेजर एस रहमान, एइ रौशन रंजन, जेइ देवेश कुमार के साथ सशस्त्र पुलिस बल शामिल था.