13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहित्य पुरस्कार-2017 : घाटशिला के भुजंग टुडू और सूर्य सिंह बेसरा को मिला सम्मान

नयी दिल्ली/जमशेदपुर : साहित्य अकादमी ने गुरुवार को हिंदी में रमेश कुंतल मेघ की विश्वमिथकसरित्सागर और उर्दू के बेग एहसास की दखमा सहित 24 भाषाओं की कृतियों को पुरस्कार के लिए चुना. वहीं, घाटशिला दामपाड़ा के पुखुरिया गांव के रहने वाले साहित्यकार 61 वर्षीय भुजंग टुडू को साहित्य पुरस्कार-2017 का पुरस्कार मिला है. भुजंग को […]

नयी दिल्ली/जमशेदपुर : साहित्य अकादमी ने गुरुवार को हिंदी में रमेश कुंतल मेघ की विश्वमिथकसरित्सागर और उर्दू के बेग एहसास की दखमा सहित 24 भाषाओं की कृतियों को पुरस्कार के लिए चुना.
वहीं, घाटशिला दामपाड़ा के पुखुरिया गांव के रहने वाले साहित्यकार 61 वर्षीय भुजंग टुडू को साहित्य पुरस्कार-2017 का पुरस्कार मिला है. भुजंग को यह पुरस्कार उनके संताली कविता संग्रह पुस्तक ताहेंनाञ तांगी रे(रहूंगा इंतजार में) के लिए दिया गया. भुजंग टुडू रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी हैं. वहीं झारखंड आंदाेलनकारी सह साहित्यकार सूर्य सिंह बेसरा काे उनकी पुस्तक मातकाेम रासा (मधुशाला) के संताली अनुवाद के लिए साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार दिया गया.
सुप्रसिद्ध लेखक हरिवंश राय बच्चन की काव्य पुस्तक मधुशाला का वर्ष 2013 में सूर्य सिंह बेसरा ने संताली में मातकाेम रासा के रूप में अनुवाद किया था.
हिंदी के मेघ को साहित्य अकादमी पुरस्कार : साहित्य अकादमी के सचिव डॉ के श्रीनिवास राव ने इसकी घोषणा की. राव ने बताया कि साहित्य अकादमी के अध्यक्ष प्रो विश्वनाथ प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में हुई कार्यकारी मंडल की बैठक में इन नामों का अनुमोदन किया गया.
इन पुरस्कारों में सात उपन्यास, पांच काव्य संग्रह, पांच कहानी संग्रह, पांच समालोचना, एक नाटक और एक निबंध को पुरस्कृत किया गया है.
अंग्रेजी : ममंग दई के उपन्याय द ब्लैक हिल : अंग्रेजी भाषा में यह पुरस्कार ममंग दई के उपन्याय द ब्लैक हिल, असमिया में जयंत माधव बरा के उपन्यास मरियाहोला, बांग्ला में आफसार आमेद के उपन्यास सेइ निथोंज मानुषटा और तमिल में इंकलाब की कविता कानधल नाटकल को प्रदान किया गया.
इसके अलावा बोडो, डोगरी, गुजराती, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मैथिली, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, नेपाली, ओड़िया, पंजाबी, राजस्थानी, संस्कृत, संथाली, सिंधी एवं तेलुगू भाषा में भी यह पुरस्कार प्रदान किया गया.
अनुवाद के लिए पुरस्कार : वार्षिक अनुवाद पुरस्कारों की भी घोषणा की गयी. इसके तहत बांग्ला में शंभु मित्र के अभिनय नाटक मंच के इसी नाम से किये गये हिंदी अनुवाद के लिए प्रतिभा अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया.
वहीं, महाकवि कालिदास की संस्कृत में रचित मेघदूत के उर्दू तर्जुमा कालिदास की अजीम शायरी-मेघदूत (खंड-1) के लिए महमूद अहमद सहर को यह पुरस्कार दिया गया. पुरस्कारों का वितरण अगले साल 12 फरवरी को किया जायेगा, जबकि अनुवाद पुरस्कारों को अगले साल जुलाई-अगस्त में प्रदान किया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel