इसके तहत कर्मचारियों को 75 साल की उम्र तक वर्तमान में मिलने वाले बेसिक व डीए वेतन के रूप में मिलेगा. तीन तरह की नयी स्कीम में कर्मचारी अपनी जरूरत के अनुसार उसका लाभ उठा सकेंगे. इस स्कीम का लाभ मेडिकल ग्राउंड पर अनफिट व कम क्षमता वाले कर्मचारी उठा सकते हैं.
वीपी एचअारएम सुरेश दत्त त्रिपाठी ने बताया है कि यह स्वैच्छिक स्कीम है, जिसके लिए कोई दबाव नहीं होगा, लेकिन जो लोग अयोग्य है, उसको इसका लाभ समझाने की कोशिश जरूर की जायेगी. दूसरी ओर, कंपनी का ध्यान है कि तत्काल जो 95 लोग सर्विसेज पूल में बैठे हुए हैं, वैसे लोगों को वीआरएस दिया जायेगा.