19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे के लिए करते थे छिनतई, दो नाबालिग समेत 22 गिरफ्तार, 42 माेबाइल हुए जब्त

जमशेदपुर: शहर में पिछले चार महीने से रात में मोबाइल, चेन व रुपये छीनने वाले गिरोह का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया. पुलिस के अनुसार चार ग्रुप लीडर के नेतृत्व में 18 युवकों की टीम टेल्को, साकची, गोलमुरी, बर्मामाइंस, बिष्टुपुर, कदमा, मानगो, सीतारामडेरा, सिदगोड़ा क्षेत्रों में हाइस्पीड बाइक का इस्तेमाल कर छिनतई करती […]

जमशेदपुर: शहर में पिछले चार महीने से रात में मोबाइल, चेन व रुपये छीनने वाले गिरोह का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया. पुलिस के अनुसार चार ग्रुप लीडर के नेतृत्व में 18 युवकों की टीम टेल्को, साकची, गोलमुरी, बर्मामाइंस, बिष्टुपुर, कदमा, मानगो, सीतारामडेरा, सिदगोड़ा क्षेत्रों में हाइस्पीड बाइक का इस्तेमाल कर छिनतई करती थी.

पुलिस ने गिरोह के 22 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें दो नाबालिग भी शामिल हैं. ये सभी आदित्यपुर और जुगसलाई से ब्राउन सुगर खरीदकर नशे के लिए छिनतई करते थे. छिनतई वाले मोबाइल को बिरसानगर में दुकानदार निशांत प्रकाश पंडित को 15 सौ से तीन हजार रुपये में बेचा जाता था. निशांत मोबाइल को फॉरमेट करता, लॉक तोड़ कर मैजिक बॉक्स मशीन से आइएमइआइ नंबर बदल देता था. चार ग्रुप लीडर में बिष्टुपुर नार्दन टाउन का सौरभ बाग, बिरसानगर का अजय मुखी, बिरसानगर का निखिल (करीम सिटी कॉलेज में पार्ट वन का छात्र) और बिरसानगर का सन्नी सिंह शामिल है. पुलिस ने सभी के पास से 42 मोबाइल जब्त किया है.
अजय मुखी के गिरोह में शामिल सभी सदस्य कैटरिंग का काम करते हैं. बाकी अन्य युवक मजदूरी करते हैं. घटना में प्रयुक्त 13 बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है. इसमें से दो चोरी की है. यह जानकारी एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने मंगलवार को कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने कहा कि इसमें से एक दर्जन से अधिक युवक पूर्व में हत्या, छिनतई व चोरी के आरोप में जेल जा चुके हैं. कुछ का पुलिस को अपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है. गिरफ्तार मोहित रंधावा, निशांत, ऋषभ सिंह, निखिल कुमार, सौरभ, सन्नी मोबाइल के तकनीकी विशेषज्ञ है. संवाददाता सम्मेलन में एसपी सिटी प्रभात कुमार, सिटी डीएसपी अनुदीप सिंह, साकची, गोलमुरी, बिष्टुपुर, बर्मामाइंस, टेल्को, बिरसानगर, मानगो, सिदगोड़ा, कदमा, जुगसलाई थानेदार भी मौजूद थे.
अचानक देता थे घटना को अंजाम. एसएसपी ने बताया कि इन युवकों को नशे के लिए घरवाले पैसे नहीं देते थे. इसलिए ये पैसे कमाने के लिए दिन में मजदूरी और रात में छिनतई करते थे. चारों ग्रुप लीडर जिस एरिया में चले जाते, वहां से गुजरते समय जो मोबाइल पर अकेला व्यक्ति बात करते दिखाई पड़ा, उसे अपना निशाना बनाते थे. एक साथ ग्रुप के लोग तीन-तीन घटना को अंजाम देकर वापस अपने-अपने घर लौट जाते थे.
दूसरे दिन ग्रुप लीडर छिनतई के मोबाइल को बिरसानगर के निखिल व मोहित के माध्यम से बेच देता था. इसके बाद दोनों अपने दोस्त निशांत प्रकाश की बिरसानगर मोबाइल दुकान में छिनतई का मोबाइल बेचते. निशांत ग्राहक खोजकर मोबाइल बेच देता था. पुलिस ने कुछ ग्राहकों द्वारा खरीदे गये फोन को भी जब्त किया है.
कैटरिंग से लौटते समय जो मिला, उसे अपना शिकार बनाया. बिरसानगर निवासी सह ग्रुप लीडर अजय मुखी कैटरिंग का काम करता है. इसके गिरोह के सभी सदस्य कैटरिंग का काम कर लौटते समय रात में घर लौटते समय मोबाइल फोन पर बात करने वालों को शिकार बनाता था.
छिनतई के कई मामले खुले. एसएसपी ने बताया कि साकची एमजीएम अस्पताल के पास पांच दिसंबर सच्चिदानंद और 11 दिसंबर को साकची गरमनाला के पास राजू साहू, भुइयांडीह में स्कूटी छिनतई और गोविंदपुर के अन्ना चौक में जादूगोड़ा घर जा रहे टाटा कमिंस के कर्मचारी से भी बाइक सवारों द्वारा घेरकर रुपये व मोबाइल फोन छिनतई की घटना का खुलासा किया है.
बादल के पास बंधक रखी है स्कूटी. पुलिस के मुताबिक भुइयांडीह से छिनतई की गयी लाल रंग की स्कूटी को सूरज ने अपने साथी कदमा निवासी आकाश को रखने दी थी, दो दिनों के बाद आकाश के जरिये बादल के पास (आकाश का दोस्त) स्कूटी को बंधक रखा गया था.
गिरफ्तार अपराधियों के नाम
देवेंद्र सिंह उर्फ अमन बिरसानगर जोन नंबर 6, दीपू सिंह बिरसानगर जोन नंबर 6, मोहित रंधावा बिरसानगर जोन नंबर 7, निशांत प्रकाश पंडित (दुकानदार) बिरसानगर जोन नंबर 6, ऋषभ सिंह न्यू बारीडीह कालू बागान सिदगोड़ा, निखिल कुमार बिरसानगर, राकेश कुमार प्रधान उर्फ वारिस उर्फ कल्लू नीलडीह टेल्को, मनीष सिंह उर्फ मन्नू सिंह न्यू बारीडीह कल्लू बागान सिदगोड़ा, सागर कुमार मानदा नीलडीह टेल्को, अमरप्रीत सिंह उर्फ आकाश कदमा बेल्डीह लेक, सूरज कुमार साहू भाटिया बस्ती कदमा, 15 वर्ष का एक नाबालिग सरिता अपार्टमेंट बिरसानगर, रोहित कहार बिरसानगर, सन्नी सिंह बिरसानगर, अंगददीप सिंह न्यू टाटा लाइन गोलमुरी, गुरप्रीत सिंह पावर हाउस गोलमुरी, 14 वर्ष का नाबालिग रिवर व्यू इंक्लेब टेल्को, मो शाहरुख उर्फ राज उर्फ पुरी शास्त्रीनगर कदमा, बिहरुल उर्फ अब्दुल खटिक ओल्ड पुरुलिया रोड आजादनगर, सौरभ बाग नाॅर्दन टाउन बिष्टुपुर, रोहन कौलेट नाॅर्दन टाउन बिष्टुपुर, कुणाल टांडी कागलनगर सोनारी.
जब्त बाइक व स्कूटी
जेएच05बीजे-2060 (स्पलेंडर), जेएच05बीएम-6804 (पल्सर 220), जेएच05एएच-0757 (सुजुकी), जेएच05एयू-3398 (अपाची), जेएच06एफ-3666 (पल्सर 220), जेएच05एयू-2308 (पल्सर180), जेएच05बीटी-4682 (एक्टिवा), बिना नंबर की पल्सर 220, जेएच05बी-5838 (स्पलेंडर), जेएच05जी-2318 (पैशन), बिना नंबर की स्पलेंडर, जेएच05एल (3169) तथा जेएच05एएन (पैशन प्रो) समेत एचसीएल का लैपटॉप और मैजिक बॉक्स (आइएमइआइ) नंबर बदलने वाली मशीन को पुलिस ने जब्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें