जमशेदपुर : मोमेंटम झारखंड के तहत तीसरे चरण की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 21 दिसंबर को बोकारो में आयोजित की जा रही है. मोमेंटम झारखंड के तहत कोल्हान में 2000 करोड़ रुपये का निवेश होगा, जिसमें पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में निवेश किया जाना है.
बोकारो में आयोजित होने वाले समारोह में भाग लेने के लिए अधिकारियों की टीम ने कंपनियों को ले जाने की व्यवस्था की है. अकेले सरायकेला-खरसावां जिले के रामकृष्ण फोर्जिंग इंडिया लिमिटेड की ओर से करीब एक हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जाना है. इसके तहत जिले में 20 हेक्टेयर जमीन की व्यवस्था की जा रही है.
जिला उद्योग केंद्र को दोनों ही जिले में व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा गया है ताकि जल्द से जल्द निवेश हो सके. उद्योग महाप्रबंधक शंभ्ू शरण बैठा ने कहा कि बोकारो में होने वाले निवेश के लिए सारी सुविधाएं दी जायेगी. समारोह में भाग लेने के लिए कंपनी के प्रतिनिधियों को लाने और ले जाने में की तैयारी की जा रही है.
निवेश कहां और कब होना है
एनडीआर ग्रुप (लॉजिस्टिक की सेवा) मुसाबनी में करीब 200 करोड़ का निवेश किया गया, जिसके लिए 100 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है
मोहन एलटीएस, ग्रीन हाउस, तिरपाल, जंबो टेंट के तहत करीब 100 करोड़ का निवेश किया गया है, जिसके तहत 5 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध कराना है
अनूप कुमार अग्रवाल, शारदा प्रोजेक्ट, थमोर्फोर माइनिंग आइटम के लिए करीब 80 करोड़ का निवेश होगा, जिसके तहत 8 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है
रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड के तहत सरायकेला में 20 हेक्टेयर जमीन होगा, जिसके तहत 1000 करोड़ रुपये का निवेश होगा
प्रतीक्षा टेक्सटाइल, यार्न बनाने का कंपनी, सरायकेला के चंद्रपुरा में 15 हेक्टेयर के जमीन पर करीब 250 करोड़ रुपये का निवेश होना है
सोनी ऑटो इंडस्ट्रीज के जरिये ऑटो कंपोनेंट की कंपनी का 20.8 करोड़ रुपये का निवेश होना है
विजय शर्मा ऑटो कंपोनेंट कंपनी, ऑटो कंपोनेंट प्रोडक्ट, जिसके तहत आयडा के सातवें फेज में 12.2 करोड़ रुपये का निवेश होना है
मेटल प्रेस लिमिटेड के तहत आयडा के सातवें फेज में 20 करोड़ रुपये का निवेश होना है
आइवी कॉमेट कंपनी के तहत आयडा के सातवें फेज में 15 करोड़ रुपये की लागत से आइटी पार्क बनाया जाना है.