10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएसआरडीएस यूनियन के अध्यक्ष बने राकेश्वर

जमशेदपुर. टाटा स्टील की टाटा स्टील रुरल डेवलपमेंट सोसायटी यूनियन की नयी कमेटी का गठन गुरुवार को हो गया. नयी कमेटी में अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय बनाये गये. गुरुवार को टीएसआरडीएस परिसर में यूथ इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री संजीव श्रीवास्तव की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ. पहले जमशेदपुर की सात सीटों के लिए चुनाव हुआ, जिसमें […]

जमशेदपुर. टाटा स्टील की टाटा स्टील रुरल डेवलपमेंट सोसायटी यूनियन की नयी कमेटी का गठन गुरुवार को हो गया. नयी कमेटी में अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय बनाये गये. गुरुवार को टीएसआरडीएस परिसर में यूथ इंटक के राष्ट्रीय महामंत्री संजीव श्रीवास्तव की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ.

पहले जमशेदपुर की सात सीटों के लिए चुनाव हुआ, जिसमें जीके जाना, बीणापाणी महतो, सुधारकर महतो, विजय प्रसाद निर्विरोध निर्वाचित हुए. अन्य तीन सीट के लिए पांच उम्मीदवार थे. मतदान के बाद चुनाव में रामकृष्णा, ललिता बेज, अजय सिंह निर्वाचित हुए. माइंस कोलियरी के लिए पांच सीट पर सुरेंद्र प्रसाद, शंकर राव, जय सिंह लांगुरी, गोपाल बेहरा, पीसी महंथा निर्विरोध निर्वाचित हुए. कमेटी मेंबर के चुनाव होने के बाद सारे कमेटी मेंबरों ने सर्वसम्मति से राकेश्वर पांडेय को नया अध्यक्ष चुन लिया, जबकि बीके डिंडा और ददन सिंह को बतौर मानद सचिव कोऑप्ट किया. इसके बाद राकेश्वर पांडेय ने नयी कमेटी की घोषणा कर दी.

चुनाव कराने में संजीव श्रीवास्तव के साथ सहायक चुनाव पदाधिकारी परविंदर सिंह, इंटक के पर्यवेक्षक धर्मेश सिंह, संजय झा, संजय सिंह, रास बिहारी राय, अमित सरकार, पिंटू श्रीवास्तव, नरेश चौदरी, महेंद्र सिंह ने अहम योगदान दिया.

नयी कमेटी एक नजर में
अध्यक्ष – राकेश्वर पांडेय
डिप्टी प्रेसिडेंट – बीके डिंडा
उपाध्यक्ष – जीके जाना, शंकर राव
महासचिव – ददन सिंह
सहायक सचिव – रामकृष्ण, सुरेंद्र प्रसाद, जय सिंह लागूरी
कोषाध्यक्ष – सुधाकर महतो
अध्यक्ष के सलाहकार – अजय कुमार सिंह व गोपाल बेहरा
एक्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर – ललिता बेज, वीणापानी महतो, विजय कुमार प्रसाद, पीसी महंता
जीतने वाले अन्य कमेटी मेंबर -जीके जाना, अजय कुमार सिंह, वीणापानी महतो, सुधाकर महतो, विजय कुमार प्रसाद, रामकृष्ण, ललिता बेज, सुरेंद्र प्रसाद, शंकर राव, जय सिंह लागुरी, गोपाल बेहरा, पीसी महंता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें