जमशेदपुर: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित आइआरबी की परीक्षा में बिष्टुपुर के डीएन कमानी हाईस्कूल तथा सिदगोड़ा के बारीडीह जेपीएस स्कूल में दूसरे की परीक्षा देते दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बिष्टुपुर में औरंगाबाद के छतरपुर (मदनपुर) निवासी रेणु कुमारी की जगह उसका प्रेमी पलामू का पचपोखरी, हैदरनगर निवासी राम पुकार रवि परीक्षा दे रहा था, जबकि जेपीएस स्कूल में ब्रजेश कुमार की जगह पर उनका छाेटा भाई राजेश कुमार परीक्षा दे रहा था.
Advertisement
बिष्टुपुर में प्रेमिका व सिदगोड़ा में भाई की जगह परीक्षा देते फर्जी परीक्षार्थी धराये
जमशेदपुर: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित आइआरबी की परीक्षा में बिष्टुपुर के डीएन कमानी हाईस्कूल तथा सिदगोड़ा के बारीडीह जेपीएस स्कूल में दूसरे की परीक्षा देते दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बिष्टुपुर में औरंगाबाद के छतरपुर (मदनपुर) निवासी रेणु कुमारी की जगह उसका प्रेमी पलामू का पचपोखरी, हैदरनगर निवासी राम पुकार […]
पुलिस ने पहले परीक्षा केंद्र से राजेश कुमार को पकड़ा और फिर मानगो बस स्टैंड से भाग रहे उसके बड़े भाई ब्रजेश को भी जाल बिछाकर शाम को गिरफ्तार कर लिया. बिष्टुपुर थाने में केंद्राधीक्षक विजय प्रताप सिंह के बयान पर राम पुकार रवि और सिदगोड़ा थाने में केंद्राधीक्षक नमिता अग्रवाल के बयान पर औरंगाबाद के फेसरा निवासी ब्रजेश कुमार और राजेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस तीनों को सोमवार को जेल भेजेगी. तीनों के गिरफ्तारी की सूचना पुलिस ने परिवार के लोगों को दे दी है. बिष्टुपुर पुलिस ने राम पुकार रवि की जेब से छानबीन के दौरान रेणु कुमारी की दो तस्वीर और पासपोर्ट साइट फोटो बरामद किया है. रेणु कुमारी गिरफ्तार राम पुकार रवि के बहन की ननंद हैं.
चेहरे का फायदा उठाना चाह रहा था, लेकिन पकड़ा गया
सिदगोड़ा के बारीडीह जेपीएस स्कूल के पास ब्रजेश कुमार की जगह पर छोटा भाई राजेश कुमार परीक्षा दे रहा था. परीक्षा शुरू होते ही केंद्राधीक्षक ने तस्वीर के मिलान में धोखाधड़ी पकड़ ली. केंद्राधीक्षक के दस्तावेज में परीक्षार्थी की रंगीन फोटो लगी थी, जबकि एडमिट कार्ड में ब्लैक एंड व्हाइट फोटो थी.
वह भाई का ही एडमिट कार्ड लेकर गया था. राकेश व ब्रजेश के चेहरे में काफी समानता है, जिसका फायदा उठाकर वह परीक्षा में बैठ गया था. राजेश ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. पिता खेती-बाड़ी करते हैं. बड़ा भाई ग्रेजुएशन कर रहा है और वह इंटर. चेहरा मिलता था, सोचा काम हो जायेगा, लेकिन परीक्षा शुरू होते ही वह पकड़ा गया. बाद में उसके भाई को पुलिस
ने पकड़ा.
जांच के दौरान पकड़ा गया, उगली सच्चाई
डीएन कमानी हाईस्कूल में कमरा नंबर 10 में आइआरबी की परीक्षा चल रही थी. केंद्राधीक्षक ने जांच के दौरान रेणु कुमारी (रोल नंबर 116135062080) का मिलान किया, तो पाया कि लड़की की जगह युवक परीक्षा दे रहा है. उन्होंने एडमिट कार्ड मांगा, तो एस पर राम पुकार रवि लिखा था. उन्होंने सूचना पुलिस को दी. पुलिस पहुंची और परीक्षा समाप्त होने के बाद युवक से सीट पेपर में साइन कराया गया, तो उसने रेणु कुमारी के स्थान पर राम पुकार रवि लिख दिया. पुलिस ने उसे पकड़ लिया. तलाशी में उसके पर्स से रेणु की दो तस्वीर और असली एडमिट कार्ड बरामद हुआ. पुलिस के मुताबिक प्यार के चक्कर में राम पुकार रवि ने पलामू में अपने दोस्त अमित कुमार के कंप्यूटर दुकान पर फर्जी एडमिट कार्ड बना लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement