19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता की आंखों के सामने ही बेटे को ट्रेलर ने चपेट में लिया, मौत

जमशेदपुर/घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के पावड़ा गांव के पास ट्रेलर की चपेट में आकर स्कूटी पर सवार मो. जावेद के पुत्र मो. जुनैद (12) की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना में पिता मो. जावेद और छोटा पुत्र मो. जाहिद (9) बाल-बाल बच गये. मृत जुनैद के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के […]

जमशेदपुर/घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के पावड़ा गांव के पास ट्रेलर की चपेट में आकर स्कूटी पर सवार मो. जावेद के पुत्र मो. जुनैद (12) की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना में पिता मो. जावेद और छोटा पुत्र मो. जाहिद (9) बाल-बाल बच गये. मृत जुनैद के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया. दुर्घटना रविवार सुबह 10 बजे की है.

आजादबस्ती रोड नंबर चार निवासी मो. जावेद अपनी स्कूटी से दोनों बच्चों को लेकर बहरागाेड़ा अपने भाई के घर जा रहे थे. तभी विपरित दिशा से आ रही ट्रेलर से टक्कर के बाद स्कूटी के पीछे बैठा जुनैद उसकी चपेट में आ गया. उसका सिर बुरी तरह कुचल गया. दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रेलर का ग्रामीणों ने पीछा किया. यह देखकर चालक ट्रेलर छोड़ कर भाग निकला.

दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक संदीप सुमन समदर्शी, थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस पदाधिकारियों ने शव को अनुमंडल अस्पताल भेजा.अस्पताल के चिकित्सक मृतक का पोस्टमार्टम नहीं करना चाहते थे. लोगों के हंगामा के बाद चिकित्सक ने पोस्टमार्टम किया. तब शव आजादबस्ती रोड नंबर चार स्थित मो. जावेद के आवास लाया गया. यहां परिवार के लोगों के अंतिम दर्शन के बाद जाकिरनगर कब्रिस्तान में मो. जुनैद के शव को मिट्टी दी गयी.

पुलिस ने ट्रेलर और स्कूटी को जब्त कर लिया. मो. जावेद के मित्र व कांग्रेस नेता साकिर खान ने बताया कि मो. जावेद के भाई के पुत्र का पैर टूट गया था. वह अपने दोनों बच्चों को लेकर भतीजा को देखने बहरागोड़ा जा रहा थे. वह सुबह स्कूटी (जेएच 05 बीएस/8963) पर दोनों बेटों को लेकर निकले थे. बहरागोड़ा की ओर से आ रहे टेलर (एनएल 01 /5429) ने स्कूटी को चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में जुवैद ट्रेलर के नीचे आ गया. मो जावेद बैटरी की खरीद-बिक्री का काम करते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें