जमशेदपुर : शहर में देर रात सवारी काे छोड़कर वापस स्टेशन लौटने वाले ऑटो चालक लगातार छिनतई के शिकार हो रहे हैं. उच्चके लगातार छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ऑटो चालक के पास मौजूद नकद रुपये छिनकर मौके से फरार हो जाते हैं. ऐसे में ऑटो चालकाें ने कुछ मार्ग से चलना […]
जमशेदपुर : शहर में देर रात सवारी काे छोड़कर वापस स्टेशन लौटने वाले ऑटो चालक लगातार छिनतई के शिकार हो रहे हैं. उच्चके लगातार छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ऑटो चालक के पास मौजूद नकद रुपये छिनकर मौके से फरार हो जाते हैं. ऐसे में ऑटो चालकाें ने कुछ मार्ग से चलना भी छोड़ दिया है. स्टेशन से सवारी लेकर जाने वाले कुछ ऑटो चालकों ने बताया कि कई ऐसे सुनसान मार्ग हैं, जिस पर उचक्का इस प्रकार की घटना को अंजाम देते है. बदमाश उनसे केवल नकद रुपया ही छिनते है.
विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी देते है. जान गवाने के डर से चालक बदमाशों को कमाई का रुपया देते है. कुछ माह पूर्व एेसा लगातार होने के बाद टेंपो चालकों ने बर्मामाइंस थाना में इसकी शिकायत भी दर्ज करायी थी. टेंपो चालकों ने बताया कि शिकायत दर्ज करने के बाद कुछ दिनों तक रात में राहत मिली थी. लेकिन फिर से बदमाशों का गिरोह टेंपो चालकों को शिकार बनाने लगे. जिन जगहों पर घटनाएं होती है उन जगहों पर पुलिस की पेट्रोलिंग जीप नहीं होती है.
इन जगहों पर होती घटनाएं
- बर्मामाइंस केपीएस स्कूल के पास.
- नामदा बस्ती मोड़ के पास.
- टेल्को साउथ गेट के पास.
- लाला बाबा फाउंड्री के पास.
- सुनसुनिया गेट के पास.
- टेल्को हुडको डैम के पास.
केपीएस मार्ग से जाने से पुलिस करती है मना
कुछ ऑटो चालकों ने बताया कि केपीएस बर्मामाइंस वाले मार्ग से जाने के लिए पुलिसकर्मी भी मना करते हैं. पुलिसकर्मियों का कहना है कि रात में वह मार्ग सुरक्षित नहीं है, लेकिन उस मार्ग पर पुलिसकर्मी अपना गश्ती नहीं बढ़ाते हैं.
केस 1
कुछ दिन पहले रात करीब एक बजे टाटानगर स्टेशन से सवारी लेकर टेल्को की ओर जा रहे ऑटो चालक नंद किशोर को बाइक सवार दो बदमाशों ने नामदा बस्ती के पास ओवरटेक करके रोका. रोकने के बाद गाली-गलौज कर उसके जेब से नकद रुपये लेकर फरार हो गये.
केस 2
एक हफ्ते पहले रात करीब दो बजे टाटानगर स्टेशन से सवारी को छोड़कर लौटने के दौरान ऑटो चालक वशिष्ट तिवारी का ऑटो रोक कर बदमाशों ने नकद रुपये छिनकर मौके से फरार हो गये. घटना जेम्को से गोविंदपुर जाने वाली रोड पर हुई.
केस 3
पांच दिन पहले रात करीब 1.30 बजे बर्मामाइंस केपीएस स्कूल के पास बारीडीह से स्टेशन की ओर लौट रहे ऑटो चालक बलराम झा से बाइक सवार अपराधियाें ने दिन भर की कमाई छीन की मौके से फरार हो गये.