जमशेदपुर : जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में योगा तथा स्पोर्ट्स के प्रबंधक मो एहसान खालिद तथा सोनारी निवासी राजेंद्र सिंह के बीच आपसी विवाद को लेकर बुधवार को सुबह 7.30 बजे मारपीट की घटना हुई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत बिष्टुपुर पुलिस को की है. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
एक पक्ष से मो एहसान खालिद ने पुलिस को बताया है कि सुबह में वह फुटबॉल मैदान में प्रैक्टिस करा रहे थे. इस बीच राजेंद्र सिंह आये. अपशब्द बोलने लगे. कुछ देर अनदेखी करने के बाद जब विरोध किया तो जानलेवा हमला किया. वह किसी तरह भागकर थाना पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी.
उन्होंने पुलिस को बताया है कि राजेंद्र सिंह जेआरडी के सदस्य नहीं है. बावजूद इसके कार्यक्षेत्र में हस्तक्षेप करते हैं. वहीं दूसरे पक्ष से राजेंद्र सिंह ने पुलिस दी गयी लिखित शिकायत में कहा है कि खालिद के बारे में किसी ने शिकायत मुझसे की थी, जिसके बारे में बुधवार को सुबह जेआरडी में पूछने पर खालिद ने जानलेवा हमला किया. बिष्टुपुर पुलिस ने उसका इलाज टीएमएच में कराया.