Advertisement
नवनियुक्त प्राचार्यों के मूल दस्तावेजों की आज होगी जांच
जमशेदपुर. झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से कोल्हान विश्वविद्यालय के लिए अनुशंसा प्राप्त पांच नवनियुक्त प्राचार्यों के मूल दस्तावेजों की जांच सोमवार को विवि की ओर से गठित कमेटी करेगी. सभी नवनियुक्त प्राचार्यों को दोपहर साढ़े बारह बजे विवि मुख्यालय बुलाया गया है. कमेटी सभी प्राचार्यों के मूल दस्तावेज का सत्यापन कर अपनी अनुशंसा […]
जमशेदपुर. झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से कोल्हान विश्वविद्यालय के लिए अनुशंसा प्राप्त पांच नवनियुक्त प्राचार्यों के मूल दस्तावेजों की जांच सोमवार को विवि की ओर से गठित कमेटी करेगी. सभी नवनियुक्त प्राचार्यों को दोपहर साढ़े बारह बजे विवि मुख्यालय बुलाया गया है. कमेटी सभी प्राचार्यों के मूल दस्तावेज का सत्यापन कर अपनी अनुशंसा विवि के सिंडिकेट को भेज देगी. इसके बाद सिंडिकेट की विशेष बैठक बुलाकर प्रस्ताव को स्वीकृति देने के साथ प्राचार्यों की पदस्थापना व नियुक्ति पत्र वितरण के लिए कुलपति को अधिकृत किया जाएगा.
जेपीएससी ने की पांच नामों की अनुशंसा. झारखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य के पांच विवि के अंगीभूत कॉलेजों के लिए कुल 24 उम्मीदवारों के नाम की अनुशंसा की है. इसमें कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत पांच प्राचार्यों की अनुशंसा है.
इनमें जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के हिन्दी विभाग की प्रोफेसर डॉ. मुदिता चंद्रा, जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के गणित विभाग के प्रोफेसर डॉ. बीएन प्रसाद, बहरागोड़ा कॉलेज, बहरागोड़ा के प्रभारी प्राचार्य एसपी महलीक तथा नीलांबर-पीतांबर विवि के पूर्व कुलसचिव डॉ. अमर सिंह और एनआइटी के प्रोफेसर अशोक कुमार अकेला का नाम शामिल है. जगन्नाथपुर डिग्री कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य केएन प्रधान के परिणाम की अनुशंसा को लंबित रखा गया है.
प्राचार्यों की पदस्थापना पर फैसला कुलपति करेंगी. सिंडिकेट की बैठक में कमेटी की रिपोर्ट प्रस्तुत होने के बाद यह प्रक्रिया पूरी होगी.
डॉ. एके उपाध्याय, सचिव, दस्तावेज जांच कमेटी सह अधिष्ठाता, छात्र कल्याण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement