फैक्ट्री से 26 लाख के लोहे की लूट
Advertisement
48 घंटे के अंदर माल व ट्रक समेत पांच गिरफ्तार
फैक्ट्री से 26 लाख के लोहे की लूट आदित्यपुर : आरआइटी थानांतर्गत औद्योगिक क्षेत्र के फेज संख्या एक स्थिति एस्ट्रो इंजीनियरिंग से 8 नवंबर की रात 1.30 बजे हुए 26 लाख रुपये के लोहे के सामान लूटे जाने का उद्भेदन 48 घंटे के अंदर कर लिये जाने दावा पुलिस ने किया है. एसडीपीओ अविनाश कुमार […]
आदित्यपुर : आरआइटी थानांतर्गत औद्योगिक क्षेत्र के फेज संख्या एक स्थिति एस्ट्रो इंजीनियरिंग से 8 नवंबर की रात 1.30 बजे हुए 26 लाख रुपये के लोहे के सामान लूटे जाने का उद्भेदन 48 घंटे के अंदर कर लिये जाने दावा पुलिस ने किया है. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस मामले में लूटे गये शतप्रतिशत सामान, कांड में प्रयुक्त देशी पिस्तौल (साथ में 0.315 बोर की दो जिंदा गोली) व ट्रक (संख्या (जेएच 05बीएल 4485)बरामद करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गये लोगों में पथ संख्या 19 का प्रीतम कुमार, आशुतोष राय, पथ संख्या 11 का शुभम कुमार, कंपनी का सुरक्षाकर्मी वास्तु विहार निवासी विश्वजीत राय उर्फ राजा व बलदेव बस्ती जुगसलाई स्थित पप्पू टाल के संचालक पप्पू सिंह शामिल है.
इस कांड में शामिल सिक्यूरिटी गार्ड साईं कॉलोनी का ऋषि पांडेय व पथ संख्या 19 का सौरभ कुमार फरार है. एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि उक्त कंपनी के दो सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस को सूचित किया था कि चार हथियारबंद अपराधी कंपनी के पीछे से सिढ़ी लगाकर प्रवेश किया और उन्हें पिस्तौल की नोक पर कब्जे में लेकर स्टोररूम में रखे लोहे के सामान व डाइ आदि को 709 ट्रक में लोड कर ले गये. सूचना मिलते ही सअनि हुबलाल महतो व थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान ने कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की. इससे लूट में प्रयुक्त ट्रक का के नंबर का पता चल गया. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी चंदन सिन्हा द्वारा श्री कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी विजय सिंह, जयप्रकाश राणा, वीरेंद्र पासवान, हुबलाल महतो, अनिल यादव, आरक्षी रवींद्र यादव व रामजतन प्रसाद की टीम बनायी गयी.
सिक्यूरिटी गार्ड ने बनायी थी योजना
प्रीतम कुमार ने पुलिस के समक्ष स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि कंपनी का सुक्यूरिटी गार्ड ऋषि पांडेय व विश्वजीत राय ने उक्त कांड की योजना बनायी. इन लोगों ने कहा वे जिस कंपनी में काम करते हैं वहां अक्सर चोरी होती रहती है. यहां से लूटे गये माल को बेचकर पैसे आपस में बांट लेंगे. इसके लिए उसने योजाना समझायी कि दोनों पुलिस पेट्रोलिंग की रेकी करेंगे. पुलिस की गाड़ी पार होने पर वे अपना काम करेंगे. कंपनी के पीछे पीपल पेड़ के पास रस्सी के सहारे दीवार फांद अंदर घुसना है और शौचालय के पास छुप जाना है. दोनों जब गेट बंद कर अंदर आयेंगे तो दोनों पर प्रीतम, शुभम, आशुतोष व सौरभ हमला कर मारपीट करेंगे. इसके बाद कंपनी के सिक्यूरिटी शर्माजी से स्टोर रूम की चाबी ले गाड़ी पर लोहा लोड कराना है. माल लेकर प्रीतम पप्पु टाल में बेचेगा. इसके बाद दोनों (सिक्यूरिटी गार्ड) बाइक से पुलिस को खबर देने जायेंगे. इससे उनपर कोई शक नहीं होगा. एजेंसी का लाइसेंस रद्द होगा:एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि कांड में शामिल सिक्यूरिटी गार्ड ऋषि व विश्वजीत दोनों जी 7 नामक सिक्यूरिटी एजेंसी के हैं. इसकी जांच की जा रही है. एजेंसी का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की जायेगी. उक्त अपराध की कार्यशैली से पता लग रहा है कि अपराधी अनुभवी हैं.
पिस्तौल संग गिरफ्तार युवक ने खोला राज
लूट कांड के दूसरे रविवार की शाम रोड नं 19 चौक पर कुलुपटांगा के प्रीतम कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया. वह पुलिस को देख छुप रहा था. उसके पास से एक देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ. उसने कंपनी लूटकांड का पूरा राज खोल कर रख दिया. उसकी निशानदेही पर लूटे गये सामान व कांड में प्रयुक्त ट्रक बरामद हुआ. ट्रक इसी का है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement