31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ का सीआर तय करेगा गृह निर्माण

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम में 10,720 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लक्ष्य की तुलना में अब तक 2292 आवास बन कर तैयार हो गये हैं. सभी आवासों का 13 एवं 14 नवंबर को गृह प्रवेश कराकर फोटो अपलोड किया जायेगा. मुखिया से लेकर बीडीअो तक को गृह प्रवेश का लक्ष्य दिया गया है. लाभुकों को गृह […]

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम में 10,720 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लक्ष्य की तुलना में अब तक 2292 आवास बन कर तैयार हो गये हैं. सभी आवासों का 13 एवं 14 नवंबर को गृह प्रवेश कराकर फोटो अपलोड किया जायेगा. मुखिया से लेकर बीडीअो तक को गृह प्रवेश का लक्ष्य दिया गया है. लाभुकों को गृह प्रवेश के दौरान उज्जवला योजना से गैस कनेक्शन के साथ-साथ बर्तन सेट या दूसरे गिफ्ट भी दिये जायेंगे.

मुखिया को अपने पंचायत में पांच, प्रमुख को अपने प्रखंड में 10, बीडीअो को सांसद, विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष या सदस्य को आमंत्रित कर सात से आठ आवास का गृह प्रवेश करने का लक्ष्य दिया गया है. गृह प्रवेश के दौरान आवास की सजावट कराने का भी निर्देश है. प्रशासन सक्सेस स्टोरी भी तैयार करेगा जिसकी डोक्यूमेंट्री 15 नवंबर को झारखंड के दौरे पर आ रहे राष्ट्रपति को दिखायी जायेगी. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अविनाश कुमार ने आदेश जारी कर कहा है कि गृह निर्माण की प्रगति बीडीअो के वार्षिक चारित्रिक का आधार होगा.

गृह प्रवेश करा फोटो अपलोड कराने का निर्देश
प्रखंड लक्ष्य पूरे हुए आवास
बहरागोड़ा 1695 173
बोड़ाम 1303 518
चाकुलिया 1197 175
धालभूमगढ़ 763 149
डुमरिया 2120 287
घाटशिला 740 175
प्रखंड लक्ष्य पूरे हुए आवास
जमशेदपुर 313 42
गुड़ाबांधा 562 160
मुसाबनी 401 93
पटमदा 864 341
पोटका 762 179
कुल 10, 720 2292
आवास निर्माण में जमशेदपुर सबसे पीछे
जमशेदपुर. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास निर्माण में जमशेदपुर प्रखंड सबसे पीछे है, जबकि बोड़ाम की प्रगति काफी अच्छी मानी जा रही है. रांची के स्थापना दिवस कार्यक्रम में दिखाने के लिए बोड़ाम की सक्सेस स्टोरी भी तैयार की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें