जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम में 10,720 प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास के लक्ष्य की तुलना में अब तक 2292 आवास बन कर तैयार हो गये हैं. सभी आवासों का 13 एवं 14 नवंबर को गृह प्रवेश कराकर फोटो अपलोड किया जायेगा. मुखिया से लेकर बीडीअो तक को गृह प्रवेश का लक्ष्य दिया गया है. लाभुकों को गृह प्रवेश के दौरान उज्जवला योजना से गैस कनेक्शन के साथ-साथ बर्तन सेट या दूसरे गिफ्ट भी दिये जायेंगे.
मुखिया को अपने पंचायत में पांच, प्रमुख को अपने प्रखंड में 10, बीडीअो को सांसद, विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष या सदस्य को आमंत्रित कर सात से आठ आवास का गृह प्रवेश करने का लक्ष्य दिया गया है. गृह प्रवेश के दौरान आवास की सजावट कराने का भी निर्देश है. प्रशासन सक्सेस स्टोरी भी तैयार करेगा जिसकी डोक्यूमेंट्री 15 नवंबर को झारखंड के दौरे पर आ रहे राष्ट्रपति को दिखायी जायेगी. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अविनाश कुमार ने आदेश जारी कर कहा है कि गृह निर्माण की प्रगति बीडीअो के वार्षिक चारित्रिक का आधार होगा.