काफी छात्र-छात्राएं अनुत्तीर्ण हुये हैं. कॉलेजों में शिक्षकों की कमी के कारण सिलेबस पूर्ण नहीं हो पाया है. इस वर्ष भौतिक व रासायनिक शास्त्र में पैटर्न के बाहर के प्रश्न पूछे गये. अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन कर जरूरत पड़ने पर ग्रेस मार्क्स दिया जाये.
Advertisement
स्नातक पार्ट वन का परिणाम खराब आने पर विवि को दोषी ठहराया, शिक्षकों की कमी से फेल हुए छात्र
चाईबासा: कोल्हान विवि परिसर में सोमवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (एआइडीएसओ) ने सिस्टम के खिलाफ प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों ने कहा कॉलेजों में नियमित कक्षा नहीं होने से इस साल परिणाम खराब हुआ है. समर महतो के नेतृत्व में कुलपति को मांग पत्र सौंपा गया. इसमें कहा कि सभी कॉलेजों में स्नातक पार्ट वन […]
चाईबासा: कोल्हान विवि परिसर में सोमवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (एआइडीएसओ) ने सिस्टम के खिलाफ प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों ने कहा कॉलेजों में नियमित कक्षा नहीं होने से इस साल परिणाम खराब हुआ है. समर महतो के नेतृत्व में कुलपति को मांग पत्र सौंपा गया. इसमें कहा कि सभी कॉलेजों में स्नातक पार्ट वन विज्ञान की परीक्षा परिणाम खराब हुआ है.
सीबीसीएस के इस सत्र में नामांकन की अनुमति दी जाये. आरटीआइ में एक हजार रुपये के स्थान पर पूर्व की भांति एक सौ रुपये लिये जाये. संपूरक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को इसी वर्ष से ऑनर्स दिया जाये. मौके पर बीर सिंह कुंटिया, सुमन पौड़ा, प्रियंका दांगी हेम्ब्रमी, दीपाली माड़ी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement