30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील में नौकरी के नाम पर खरसावां के युवकों से लाखों की ठगी

युवकों ने पुलिस की मदद से आरोपी को बिष्टुपुर से दबोचा आरोपी कदमा के रामजनमनगर का रहने वाला तीन दिनों से मंजीत की तलाश में रोज जमशेदपुर आ रहे थे युवक जमशेदपुर : टाटा स्टील में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 युवकों से करीब दो लाख रुपये की ठगी की गयी. अधिकांश युवकों ने […]

युवकों ने पुलिस की मदद से आरोपी को बिष्टुपुर से दबोचा

आरोपी कदमा के रामजनमनगर का रहने वाला
तीन दिनों से मंजीत की तलाश में रोज जमशेदपुर आ रहे थे युवक
जमशेदपुर : टाटा स्टील में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 युवकों से करीब दो लाख रुपये की ठगी की गयी. अधिकांश युवकों ने नौकरी के नाम पर कर्ज लिये थे. उक्त दलाल से परेशान युवकों ने सोमवार को पुलिस की मदद से जाल बिछाया. ठगबाज को बिष्टुपुर पोस्ट ऑफिस के पास बुलाया और पकड़ लिया. ठगबाज का नाम मंजीत सिंह है. वह कदमा रामजनमनगर का रहने वाला है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. युवकों ने थाने में लिखित शिकायत की है. अधिकांश युवक खरसांवा के रहने वाले हैं. तीन दिनों से मंजीत सिंह की तलाश में युवक सुबह शहर आते और शाम में निराश होकर लौट जाते थे.
सात माह से रुपये लेकर दौड़ा रहा था युवकों को
भुक्तभोगी शिबू कैवर्त और मंगल महतो ने बताया कि मंजीत सिंह सात माह पूर्व खरसावां आया था. वहां नौकरी दिलवाने के नाम पर कुछ युवकों के अपने जाल में फंसाया. करीब 20 युवक मंजीत सिंह के जाल में फंस गये. किसी ने कर्ज लेकर तो किसी ने कमाई की जमा पूंजी मंजीत को दिये.
कुछ युवकों ने अफसरों के साथ बदतमीजी की, इस कारण पेंच फंसा
बिष्टुपुर थाना में हिरासत में मंजीत सिंह ने बताया कि पिछले दो वर्ष से टाटा स्टील कंपनी में लेबर सप्लाई का काम कर रहा है. कुछ युवकों को नौकरी से पहले मेडिकल कराना आवश्यक है. उसने पेपर बनाने के लिए कुछ रुपये लिये थे. इस बीच युवकों ने अफसरों से मोबाइल फोन पर बदतमीजी की, जिसके बाद युवकों का मेडिकल नहीं हो पा रहा है. उन्होंने किसी का रुपये नहीं ठगा है.
ठगी के शिकार युवक
शिबू कैवर्त – 10,600 रुपये
अनिरुद्ध दास- 3,900 रुपये
स्वप्न महतो- 9,900 रुपये
मंगल महतो- 8,600 रुपये
मनोज कैवर्त- 10,600 रुपये
गंभीर सिंह मुंडा- 10,600 रुपये
पुलिस जवान ने नौकरी के लिए पैसे देने को बुलाया और पकड़ लिया
सरायकेला-खरसावां जिले के कमलपुर थानांतर्गत गम्हरिया निवासी शिबू ने बताया कि रुपये लेने के बाद मंजीत सिंह उन्हें दौड़ा रहा था. मेडिकल कराने के नाम पर टाटा स्टील कंपनी के गेट बुलाता और गायब रहता. सोमवार को इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस का एक व्यक्ति युवक बनकर नौकरी की तलाश में मंजीत सिंह से संपर्क किया. रुपये लेने के लिए मंजीत सिंह को बिष्टुपुर पोस्ट ऑफिस बुलाया. इसके बाद बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें