12वीं की परीक्षा दी थी, आने वाला था रिजल्ट
जमशेदपुर : केरला समाजम मॉडल स्कूल के 12वीं के छात्र नितिन कुमार (19) की साकची स्वर्णरेखा नदी में डूबने से मौत हो गयी है. गोलमुरी हिंदू लाइन निवासी कृष्णा प्रसाद का पुत्र नितिन शनिवार को चार दोस्तों के साथ स्नान करने साकची स्वर्णरेखा नदी गया था. पंप हाउस के नजदीक बांध के पास नहाने के दौरान उसका पैर फिसल कर गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया. उसे डूबता देख दोस्तों ने बचाने की कोशिश की. जब नहीं बचा पाये तो शोर मचाने लगे.
शोर सुन कर स्थानीय मछुआरे वहां पहुंचे और उसे बाहर निकाला. इसके बाद उसके पिता को सूचना दी. उस समय पिता घर में सो रहे थे, उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि नितिन नदी गया हुआ है. घर में खोजबीन करने पर जब नितिन नहीं मिला तो वह परिवार के सदस्यों के साथ साकची नदी घाट पहुंचे और नितिन को टीएमएच लेकर गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. शव को टीएमएच के शीतगृह में रखा गया है. रविवार को शव का पोस्टमार्टम होगा. स्थानीय लोगों के अनुसार मछुआरों ने जब नितिन को नदी से निकाला उस समय उसकी मौत हो चुकी थी.