जमशेदपुर : मानगो और कदमा की करीब पांच सड़कों का निर्माण 22 करोड़ की लागत से किया जायेगा. सभी सड़कें पथ निर्माण विभाग द्वारा बनायी जायेंगी. निर्माण के लिए प्राक्कलन बनाकर सरकार के पास भेजा गया है. योजना को तकनीकी मंजूरी मिलने के बाद सड़कों का निर्माण शुरू हो जायेगा.
Advertisement
मानगो और कदमा की पांच सड़कें “22 करोड़ से बनेंगी
जमशेदपुर : मानगो और कदमा की करीब पांच सड़कों का निर्माण 22 करोड़ की लागत से किया जायेगा. सभी सड़कें पथ निर्माण विभाग द्वारा बनायी जायेंगी. निर्माण के लिए प्राक्कलन बनाकर सरकार के पास भेजा गया है. योजना को तकनीकी मंजूरी मिलने के बाद सड़कों का निर्माण शुरू हो जायेगा. कदमा में मरीन ड्राइव किनारे […]
कदमा में मरीन ड्राइव किनारे से बनेगी सड़कें : कदमा में मरीन ड्राइव के किनारे से सड़कों को अलग से बनाया जायेगा. कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर चार से सड़क की शुरुआत होगी, जिसके बाद नदी किनारे से मरीन ड्राइव की तर्ज पर सड़क को बनाया जायेगा. नदी किनारे बनने वाले सड़क की लंबाई 2.55 किमी है जिस पर करीब सात करोड़ की लागत आयेगी.
वर्तमान में शास्त्रीनगर तक टाटा स्टील द्वारा सड़क बनाया जा चुका है. चूंकि, वहां से आगे सड़क ले जाने के कारण लोगों को दिक्कतें होगी, इस कारण मंत्री सरयू राय ने क्षेत्र के विधायक होने के नाते इस मुद्दे को उठाया था ताकि सरकार के माध्यम से ही सड़क को बना दिया जाये, इसके बाद इसको पथ निर्माण विभाग ने प्राथमिकता से लेकर काम किया है.
मानगो में चार सड़कों के निर्माण की योजना
मानगो की करीब चार सड़कों को बनाये जाने की योजना है. मानगो डिमना रोड उमा टीचिंग से लेकर पावर ग्रिड होते हुए एनएच 33 तक के करीब एक किलोमीटर तक की सड़क को बनाने की योजना है, जिस पर करीब 2 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इसके अलावा मानगो के चंद्रावती कॉलोनी की करीब 2 किलोमीटर की सड़क को करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाना है. इसके अलावा 1.5 किलोमीटर की सड़क मानगो के वर्कर्स कॉलेज की ओर जाता है, जिसको भी नये सिरे से बनाया जाना है. मंत्री और क्षेत्र के विधायक सरयू राय की अनुशंसा पर पथ निर्माण विभाग की ओर से इस सड़क को बनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement