जमशेदपुर: फेसबुक पर आंखें हुई चार, दो दिन में हुआ प्यार. फिर शादी और शादी के चार दिन बाद तलाक की अर्जी.
जी हां आज के युवाओं की कमोबेश यही स्थिति है. हाल के एक वर्ष में ऐसे कपल ने तलाक की अर्जी दी है जो चार दिन व छह दिन पहले ही शादी के बंधन के बंधे है व जिनके शादी के छह महीने भी नहीं हुए हैं.गत तीन-चार वर्षो में सिविल कोर्ट में तलाक की अर्जी देनेवाले कपल की संख्या बढ़ रही है.