जमशेदपुर:जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा क्षेत्र इस बार के लोकसभा चुनाव परिणाम में काफी निर्णायक भूमिका निभायेगा. इस विधान सभा क्षेत्र में सबसे अधिक दो लाख से ज्यादा वोट पड़े हैं. अन्य विधान सभा क्षेत्रों में पड़े वोटों की संख्या इससे कम है. जुगसलाई विस में इसकी तुलना में करीब आठ हजार वोट कम, पूर्वी विस में 26 हजार कम वोट, पोटका विस में 28 हजार जबकि बहरागोड़ा विस में 63 हजार कम वोट पड़े हैं.
इसलिए जमशेदपुर पश्चिम विस क्षेत्र में किसी भी प्रत्याशी को वोटों का बड़ा अंतर हासिल होता है तो उसकी जीत की संभावना बढ जायेगी. इस विधान सभा क्षेत्र का आकड़ा चौंका सकता है, क्योंकि 2009 के आम चुनाव में यहां सिर्फ 37.97 फीसदी और 2011 के उपचुनाव में 39} पोलिंग हुई थी. जबकि इस बार 64.99 फीसदी पोलिंग हुई है. वोटों के हिसाब से 2011 के लोस उपचुनाव की तुलना में इस विस में करीब एक लाख वोट अधिक पड़े हैं. इस विधान सभा क्षेत्र में इस बार 162767 पुरुषों ने तथा 1,46,330 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
जमशेदपुर पश्चिम विस क्षेत्र के मानगो में 57. 77 प्रतिशत मतदान हुआ. आपसी छिटपुट विवाद को छोड़ कर पूरे मानगो क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण रहा. हर बूथ में सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था थी. अति संवेदनशील बूथों में सीआरपीएफ की तैनाती की गयी थी. दोपहर में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी एवी होमकर, एसडीओ प्रेम रंजन, डीएसपी पीसीआर जसिंता केरेकेट्टा, डीएसपी ट्रैफिक राकेश मोहन सिन्हा ने रैफ के काफिले के साथ आजाद नगर एवं मानगो का दौरा किया. शाम चार बजे ही मतदान केंद्र के गेट बंद कर दिया गया, जो अंदर थे उन्हें मतदान करने दिया गया. इसके बाद इवीएम सील कर स्ट्रांग रूम के लिए भेज दिया गया.