जमशेदपुर. मानगो अौर बारीडीह बस स्टैंड को बहुमंजिला व आधुनिक बनाया जायेगा. नगर विकास विभाग के अंतर्गत झारखंड अरबन ट्रांसपोर्ट कंपनी लि. (जुडकॉल) की टीम ने बुधवार को दोनों बस स्टैंडों का निरीक्षण किया. इसके बाद जुडकॉल के मुख्य वित्तीय अधिकारी विद्या सागर प्रसाद ने उपायुक्त से मुलाकात कर इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया.
इस डीपीआर में सड़क चौड़ीकरण, चौराहों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मानगो बस स्टैंड को आधुनिक बनाने तथा बारीडीह में बस स्टैंड बनाने का सुझाव दिया गया था. 3. 61 एकड़ के मानगो बस स्टैंड तथा 1.78 एकड़ के बारीडीह बस स्टैंड के आधुनिकीरण एवं बहुमंजिला बनाने का सुझाव दिया गया था. दोनों बस स्टैंड में बसों का बेहतर पड़ाव, टिकट काउंटर, यात्री निवास, रेस्टोरेंट समेत सभी तरह की सुविधायें होंगी. मानगो से आसपास के क्षेत्रों में तथा बारीडीह से नगर बस सेवा का परिचालन होगा.