जमशेदपुर : जुगसलाई के श्रीश्री महाकालेश्वर छठ घाट छठव्रतियाें की श्रद्धा का केंद्र बनता जा रहा है. इस वर्ष सवा लाख लाेगाें के घाट पर पहुंचने का अनुमान है. छठ घाट समिति नदी तट तक जाने वाले मार्ग पर लगभग पाैने दाे किलाेमीटर कारपेट बिछाने के अलावा विद्युत सज्जा, 40 से अधिक चेजिंग रूम बनाकर व्रतियों को सहयोग देती है.
समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अमर कुमार सिंह ने बताया कि लगातार दाे-तीन दिन से हो रही बारिश से नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. इसका असर तैयारियाें पर पड़ रहा है. तेज बहाब में नदी तट पर जाने के लिए बनाया गया लकड़ी का पुल मार्ग बह गया है. बारिश रुकते ही तैयारियाें काे अंतिम रूप दिया जायेगा. यहां दाे स्थायी शाैचालय का निर्माण कराया गया है.