24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल दुकान की साफ-सफाई कर लौट रहा था घर, मुआवजा को ले जाम ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को कुचला

जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र के चाईबासा स्टैंड से आगे पोकलेन लदे ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार जुगसलाई सफीगंज मोहल्ला निवासी राहुल सिंह (24) की बीती रात मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद दो घंटे तक परसुडीह स्टेशन मुख्य मार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन बाधित रहा. सूचना पाकर करीब एक दर्जन पुलिस […]

जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र के चाईबासा स्टैंड से आगे पोकलेन लदे ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार जुगसलाई सफीगंज मोहल्ला निवासी राहुल सिंह (24) की बीती रात मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद दो घंटे तक परसुडीह स्टेशन मुख्य मार्ग पर बड़े वाहनों का आवागमन बाधित रहा. सूचना पाकर करीब एक दर्जन पुलिस की गाड़ियां पहुंची, इसके बाद पुलिस ने जाम हटवाया. घायल को इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले को लेकर हंगामे के बाद देर शाम को दो लाख रुपये मुआवजा राशि पर समझौता हो गया. इसमें से एक लाख रुपये तत्काल दे दिया गया और एक लाख रुपये सोमवार को दिया जायेगा.
मुआवजा को लेकर बागबेड़ा थाने पर हंगामा : शनिवार को सुबह दस बजे से मृतक के परिजनों को दस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग पर परिवार व बस्ती के लोगों ने बागबेड़ा थाना में दिनभर हंगामा किया.

अपराह्न तीन बजे के बाद तक ट्रेलर मालिक के नहीं आने पर आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर चाईबासा स्टैंड के पास स्टेशन रोड जाम किया. इस दौरान एक ठेला में आग लगा दी और दो टेंपो के कांच तोड़ डाले. सूचना पाकर बागबेड़ा पुलिस और वज्रवाहन के पहुंचा इसके बाद लोगों को शांत कराया गया. इसके बाद बागबेड़ा थाना में देर शाम तक ट्रक मालिक ने अपने सहयोगी को वार्ता के लिए भेजा. ट्रक मालिक द्वारा एक लाख रुपये नकद देने की बात कहीं गयी, जबकि परिवार के लोग इंश्योरेंस की राशि ट्रक मालिक द्वारा एडवांस में देने की बात पर अड़े थे.

घटना के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया था. जब्त ट्रेलर जेम्को निवासी गौतम मिश्रा का है. इधर, पुलिस ट्रेलर व क्षतिग्रस्त बाइक परसुडीह थाना ले आयी है. घटना को लेकर सीजीपीसी चुनाव लड़ रहे गुरमुख सिंह मुखे समेत बड़ी संख्या में लोग थाना में जुटे थे. इस मामले में पटना गुरुद्वारा कमेटी के कार्यकारी प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह और राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा ने बागबेड़ा थाना प्रभारी से ट्रेलर मालिक से वार्ता कर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की. देर शाम तक मुआवजा को लेकर थाना में सुभाष एकता मंच के पारसनाथ मिश्रा, मुखिया समेत कई लोग जुटे हुए थे. समाचार लिखे जाने तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें