30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान विवि: तीन अंगीभूत कॉलेजों ने अब तक नहीं कराया नैक एबीएम, जीसी जैन के विकास के लिए मिलने वाला फंड फंसा

जमशेदपुर: कोल्हान विवि के तीन अंगीभूत काॅलेजों को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत विकास के मद में मिलने वाली राशि फंस गयी है. विवि के तीन कॉलेजों ने अब तक नैक का निरीक्षण नहीं कराया है. लिहाजा वर्तमान वित्तीय वर्ष में इन कॉलेजों को रूसा का फंड प्राप्त नहीं हुआ है. इसमें जमशेदपुर के […]

जमशेदपुर: कोल्हान विवि के तीन अंगीभूत काॅलेजों को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत विकास के मद में मिलने वाली राशि फंस गयी है. विवि के तीन कॉलेजों ने अब तक नैक का निरीक्षण नहीं कराया है. लिहाजा वर्तमान वित्तीय वर्ष में इन कॉलेजों को रूसा का फंड प्राप्त नहीं हुआ है. इसमें जमशेदपुर के एबीएम कॉलेज, चाईबासा स्थित जीसी जैन कॉलेज तथा सरायकेला में काशी साहू कॉलेज शामिल हैं. रूसा के स्टेट को-ऑर्डिनेटर ने विवि के इन तीनों कॉलेजों को जल्द से जल्द नैक कराने का अल्टीमेटम दिया है. रूसा की ओर से कहा गया है कि नैक नहीं कराने वाले कॉलेजों को फंड निर्गत नहीं हो सकता.

खुल रहा नैक का पोर्टल

रूसा के स्टेट को-ऑर्डिनेटर की ओर से जानकारी दी गयी है कि नैक की टीम के दौरे के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया एक नवंबर से शुरू हो रही है. विवि के तीनों अंगीभूत कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि वह जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करा लें. इससे रूसा के तहत आवंटन प्राप्त करने की प्रक्रिया सहज हो जायेगी.

कोल्हान विवि के तीन अंगीभूत महाविद्यालयों का नैक नहीं होने के कारण रूसा के तहत फंड निर्गत नहीं किया जा रहा. इन तीनों कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि वह जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करें. नैक का पोर्टल आगामी एक नवंबर से खुल रहा है.

शंभू दयाल सिंह, स्टेट को-ऑर्डिनेटर, रूसा, झारखंड

हम उम्मीद करते हैं कि नवंबर तक इन तीनों कॉलेजों की ओर से नैक के लिए प्रस्ताव तैयार कर पोर्टल पर अपना पंजीकरण करा लिया जायेगा. विवि की ओर से भी इन तीनों कॉलेजों को जल्द से जल्द नैक कराने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

– डॉ. एके झा, प्रवक्ता

कोल्हान विवि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें