Advertisement
जमशेदपुर : स्थापना दिवस पर शुरू होगी ग्रामीण बस सेवा
जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने ग्रामीण बस सेवा के लिए प्रखंडों से जो आवेदन आये हैं, उन्हें 50 प्रतिशत लागत पर बस उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी जिला परिवहन पदाधिकारी रवि रंजन अौर एलडीएम फॉल्गुनी रॉय को दी है. 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर बस सेवा शुरू की जायेगी. पीएमजी दिशा के तहत […]
जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार ने ग्रामीण बस सेवा के लिए प्रखंडों से जो आवेदन आये हैं, उन्हें 50 प्रतिशत लागत पर बस उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी जिला परिवहन पदाधिकारी रवि रंजन अौर एलडीएम फॉल्गुनी रॉय को दी है.
15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर बस सेवा शुरू की जायेगी. पीएमजी दिशा के तहत प्रखंड स्तर पर सौ अौर पंचायत स्तर पर 604 लोगों को डिजिटल लिट्रेसी के लिए प्रशिक्षित करना है.
जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, ई-डिस्ट्रिक मैनेजर, सीएससी मैनेजर, ई-बैंक मैनेजर, ई-मर्चेंट मैनेजर, ई-ब्लॉक मैनेजर को 15 नंबर तक सभी लोगों की ट्रेनिंग करा कर प्रमाणपत्र वितरित करने का निर्देश दिया गया. मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सखी मंडल को क्रेडिट लिंकेज (एनआरएलएम) देने का जो लक्ष्य है, उसे स्वीकृति देते हुए 15 नवंबर को परिसंपत्ति का वितरण करने का निर्देश दिया गया है.
जितने भी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी हैं, पंचायत सेवक अौर मुखिया का गर्वमेंट इ-मार्केट पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है तथा 15 सितंबर से जैम के माध्यम से खरीद अनिवार्य कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement