Jamshedpur news.
इंडियन केबल वर्कर्स यूनियन महासचिव राम विनोद सिंह ने केबुल कंपनी के रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल (आरपी) पंकज टिबरेवाल को पत्र भेजा है. पत्र में कहा है कि केबल टाउन में 1068 क्वार्टर हैं, जिनके कर्मचारियों को वर्ष 2004 से सोसाइटी के माध्यम से बिजली ले रहे हैं. झारखंड हाइकोर्ट ने आदेश दिया है कि केबल कंपनी के कर्मचारियों को बिजली दी जाये. ऐसे में कंपनी के रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल (आरपी) पंकज टिबरेवाल जुस्को से बिजली दिलाने के लिए पहल करें. राम विनोद सिंह ने पत्र की प्रति पूर्वी सिंहभूम के डीसी, टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड के पावर सर्विसेज विभाग के वरीय महाप्रबंधक को भी भेजा है. राम विनोद सिंह का कहना है कि केबल कर्मचारियों को भी बिजली मिलनी चाहिए. अब कोर्ट का आदेश भी आ गया है, इसलिए आरपी इस दिशा में पहल करते हुए कर्मचारियों को उनके आवास में बिजली दिलाने के लिए पहल करे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है