19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागबेड़ा : पंचायती नियमावली के तहत पंचायत प्रतिनिधियों को सूचना नहीं देने की बात पर बढ़ा विवाद, कॉलोनी पंचायत के कार्यकारिणी की बैठक स्थगित

जमशेदपुर: बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत में पंचायती राज नियमावली के तहत कार्य नहीं किये जाने पर उपमुखिया सुनील गुप्ता सहित वार्ड सदस्यों ने सोमवार को कार्यकारिणी की बैठक का विरोध किया. इसके बाद बैठक स्थगित कर दी गयी. सोमवार को पंचायत भवन में कार्यकारिणी की बैठक रखी गयी थी. बैठक की शुरुआत में ही पंचायत प्रतिनिधियों […]

जमशेदपुर: बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत में पंचायती राज नियमावली के तहत कार्य नहीं किये जाने पर उपमुखिया सुनील गुप्ता सहित वार्ड सदस्यों ने सोमवार को कार्यकारिणी की बैठक का विरोध किया. इसके बाद बैठक स्थगित कर दी गयी. सोमवार को पंचायत भवन में कार्यकारिणी की बैठक रखी गयी थी. बैठक की शुरुआत में ही पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायती नियमावली के तहत पंचायत प्रतिनिधियों सूचना नहीं देने की बात उठायी.

पंचायत प्रतिनिधियों ने इस संबंध में पंचायत सचिव रवींद्रनाथ भगत से पूछा, लेकिन वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये. इस तरह विवाद बढ़ गया. पंचायत सेवक व पंचायत प्रतिनिधियों के बीच कहासुनी भी हुई. विवाद बढ़ने के बाद कार्यकारिणी बैठक को स्थगित करना पड़ा. पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायत सचिव से रजिस्टर में किसी तरह का छेड़छाड़ नहीं करने की भी बात कही. इस दौरान पत्रकारों के साथ भी बदसलूकी भी की गयी. उनका कैमरा छीनने का प्रयास किया गया. हालांकि सूचना पाकर बागबेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामला को शांत कराया. उपमुखिया संघ मंगलवार को उपायुक्त, डीडीसी व प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलेगा और सारी बातों से अवगत करायेगा.

पंचायत सेवक रविंद्रनाथ भगत द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार करना गलत है. हमारी मांग बिलकुल जायज है. पंचायत प्रतिनिधियों को नियमत: कभी सूचना नहीं दी जाती है. किन-किन मुद्दों को लेकर बैठक होनी है. इस संबंध में कोई जानकारी भी नहीं दी जाती है. पूछने पर उलटे धमकाते हैं.
सुनील गुप्ता, उपमुखिया, बागबेड़ा कॉलोनी
पंचायत नियमावली के तहत ही कार्यकारिणी की बैठक बुलायी गयी थी. सभी पंचायत प्रतिनिधियों को सूचना दी गयी थी, लेकिन चूंकि उपमुखिया सुनील गुप्ता के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में वार्ता व अन्य विकास कार्यों पर चर्चा होनी थी, इसलिए जान बुझकर विवाद खड़ा कर बैठक स्थगित करायी गयी.
रवींद्रनाथ भगत, पंचायत सचिव, बागबेड़ा
पंचायत में अब तक किये गये विकास कार्य की समीक्षा एवं आगामी कार्य योजना को लेकर कार्यकारिणी बैठक बुलायी गयी थी. साथ ही उपमुखिया सुनील गुप्ता के अविश्वास प्रस्ताव आदि पर भी चर्चा होनी थी, लेकिन विवाद खड़ा कर कार्यकारिणी बैठक को बाधित किया गया. यह गलत तरीका है.
बाहामुनी हेंब्रम, मुखिया, बागबेड़ा कॉलोनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें