Advertisement
घाघीडीह सेंट्रल जेल प्रशासन के निर्णय पर उठने लगे सवाल, जिसके पास मिला गांजा उसे बना दिया वार्ड इंचार्ज
जमशेदपुर : जेल में छापामारी के दौरान जिस बंदी के पास से मोबाइल फोन और गांजा मिलने पर जेल प्रशासन सजा के तौर पर सेल में डाल देता था उसे घाघीडीह सेंट्रल जेल प्रशासन ने वार्ड का इंचार्ज बना दिया है. इस निर्णय से कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. जुलाई माह में जेल […]
जमशेदपुर : जेल में छापामारी के दौरान जिस बंदी के पास से मोबाइल फोन और गांजा मिलने पर जेल प्रशासन सजा के तौर पर सेल में डाल देता था उसे घाघीडीह सेंट्रल जेल प्रशासन ने वार्ड का इंचार्ज बना दिया है. इस निर्णय से कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. जुलाई माह में जेल में छापामारी के दौरान 32 मोबाइल फोन बंदियों के विभिन्न वार्ड से बरामद हुए थे. जेल में गांजा और मोबाइल फोन बेचे जाने का आरोप अक्सर आबिद खान पर लगते रहे हैं.
आबिद खान बना आमद वार्ड का इंचार्ज : आबिद खान को जेल के आमद वार्ड का इंचार्ज बना दिया है. आमद वार्ड जेल का काफी महत्वपूर्ण मना जाता है. कुछ माह पूर्व जेल गेट पर एक महिला आबिद खान से मिलने पहुंची थी. तलाशी के दौरान उसके पास से काफी मात्रा में गांजा बरामद किया था. हालांकि महिला को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया, लेकिन आबिद खान को जेल के सेल में डाल दिया गया था. सेल में जाते ही वह बीमारी के नाम पर मेडिकल वार्ड में शिफ्ट हो गया.
कोर्ट के आदेश से दो गये रिमांड होम : घाघीडीह जेल से दो बाल बंदियों को कोर्ट के आदेश पर रविवार को रिमांड होम भेज दिया गया.
सिंटू सिंह सहित 15 बंदी घाघीडीह शिफ्ट
कांग्रेस नेता शान बाबू उर्फ बुद्धेश्वर मुखी की हत्या का आरोपी सिंटू सिंह उर्फ अभिमन्यु सिंह सहित 15 बंदियों को घाघीडीह जेल में प्रशासनिक कारणों से शिफ्ट किया गया है. सिंटू सिंह उर्फ अभिमन्यु सिंह सरायकेला जेल में बंद था. जबकि अन्य बंदी चाईबासा जेल में बंद थे. रविवार को सभी बंदियों को घाघीडीह जेल लाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement