ब्रॉड बैंडवाले ग्राहकाें के लिए एलएफएमटी स्कीम लांच की गयी है, जिसका इस्तेमाल कर लैंड लाइन पर आनेवाली कॉल काे माेबाइल पर रिसीव किया जा सकेगा. माेबाइल की स्पीड बढ़ाकर 4 एमबी कर दी गयी है, जिसे जल्द 10 एमबी किया जायेगा.
रिमाेट एरिया के लिए आरएफ हॉट स्पॉट सेवा जल्द प्रदान की जायेगी. जमशेदपुर में मानगाे बस स्टैंड, बिष्टुपुर मुख्य बाजार, रेलवे स्टेशन के बाहर का एरिया आैर साकची के भीड़ वाले एरिया में हॉट स्पॉट डेटा टावर लगाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इसके पूर्व उन्हाेंने केक काट कर बीएसनएल का 18वीं वर्षगांठ मनायी. इस मौके पर जमशेदपुर के महाप्रबंधक संजीव वर्मा, एसएन प्रसाद, पी भारती आदि मौजूद थे.