19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में विभागीय कर्मचारियों का वेतन रुका

जमशेदपुर के जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी ने इस तरह के मामले में दोषी प्रधानाध्यापकों पर जहां एफआइआर करवाया है, वहीं जांच के क्रम में पाया गया है कि संविदा पर बहाल विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से भी उक्त राशि एडजस्ट नहीं हो सकी है. यही कारण है कि विभागीय कर्मचारियों के वेतन […]

जमशेदपुर के जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी ने इस तरह के मामले में दोषी प्रधानाध्यापकों पर जहां एफआइआर करवाया है, वहीं जांच के क्रम में पाया गया है कि संविदा पर बहाल विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से भी उक्त राशि एडजस्ट नहीं हो सकी है. यही कारण है कि विभागीय कर्मचारियों के वेतन पर भी रोक लगा दी गयी है.

देश के 8 शीर्ष शिक्षण संस्थानों के साथ एमओयू करेगा केयू
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ाने पर जोर, वर्चुअल क्लास रूम की ली जायेगी मदद
योगा की कक्षाएं शुरू करने के लिए पतंजलि योग पीठ से संपर्क करेगा विवि
कुछ माह पूर्व एचआरडी की ओर से घोषित रैंकिंग में राज्य विवि को स्थान नहीं
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए देश के शीर्ष आठ उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ एमओयू करने की योजना पर काम कर रहा है.केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास विभाग की ओर से घोषित उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग में राज्य के किसी विवि को टॉप 100 में स्थान नहीं मिला. कोल्हान विवि ने इस चुनौती के तौर पर लिया है.
हालात में सुधार के लिए विवि मूलभूत सुविधाओं में बढ़ोतरी की दिशा में प्रयास करने के साथ-साथ शीर्ष उच्च शिक्षण संस्थानों से सहयोग लेने जा रहा है. विवि योग की कक्षाएं शुरू करने के लिए भी पतंजलि योग पीठ के संपर्क में है. विवि के एक मात्र ऑटोनामस संस्थान जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज ने पतंजलि के विवि के साथ समझौता किया था. अब कोल्हान विवि भी इस मुहिम में जुड़ने की तैयारी में है.
कुछ ऐसी है योजना : योजना के अनुसार विवि की एक टीम दिसंबर महीने में इन सभी शिक्षण संस्थानों का दौरा करेगी. इन संस्थानों से आग्रह किया जाएगा कि वह विवि की जरूरत के अनुसार विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ वर्चुअल क्लास रूम के जरिए विवि से जुड़ें. छात्रों व शिक्षकों को विषय से जुड़ी नई जानकारियों से अवगत कराएं. इससे छात्रों को सीधा फायदा होगा.
इन शिक्षण संस्थानों से एमओयू की योजना
भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु (आइआइएससी)
आइआइटी, मुंबई
एक्सएलआरआइ, जमशेदपुर
आइआइटी, कानपुर
आइआइएम, अहमदाबाद
आइआइटी, खड़गपुर
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विवि वर्धा
बीएचयू, वाराणसी
हम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए कई ठोस कदम उठा रहे हैं. इस कड़ी में विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ शैक्षणिक सहयोग के लिए एमओयू करने का प्रस्ताव भी शामिल है. पहले चरण में हम आठ शिक्षण संस्थानों से संपर्क करेंगे. संभवत: दिसंबर माह में विवि की टीम इन शिक्षण संस्थानों का दौरा करेगी.
– प्रो. डा. शुक्ला मोहंती, कुलपति, कोल्हान विवि, चाईबासा
शैक्षणिक संस्थान, शोध संस्थान और औद्योगिक इकाइयों में हो संबंध
फोटो : उमाशंकर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें