15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC-9 : ये है वो 7 करोड़ का सवाल, जिसने इतिहास रचने से रोक दिया झारखंड की अनामिका को

जमशेदपुर : कौन बनेगा करोड़पति सीजन 9 में एक करोड़ रुपये जीतने वाली पहली प्रतिभागी बनीं जमशेदपुर की अनामिका मजूमदार को जिस सवाल ने सात करोड़ रुपये जीतने से रोक दिया, उसपर से अब परदा उठ गया है. मंगलवार की रात प्रसारित शो में दर्शकों को ये पता चल ही गया होगा कि वह कौन […]

जमशेदपुर : कौन बनेगा करोड़पति सीजन 9 में एक करोड़ रुपये जीतने वाली पहली प्रतिभागी बनीं जमशेदपुर की अनामिका मजूमदार को जिस सवाल ने सात करोड़ रुपये जीतने से रोक दिया, उसपर से अब परदा उठ गया है. मंगलवार की रात प्रसारित शो में दर्शकों को ये पता चल ही गया होगा कि वह कौन सा सवाल था जिसने अनामिका को इतिहास रचने से रोक दिया.

जिन लोगों ने वह शो नहीं देखा उनके लिए वह सवाल हम यहां लेकर आये हैं. 7 करोड़ के सवाल के तौर पर अमिताभ बच्‍चन ने अनामिका से पूछा, ‘इनमें से कौनसी जोड़ी नोबेल पुरस्‍कार जीतने वाले अभिभावक और संतान की जोड़ी नहीं है? इस सवाल के ऑप्‍शन दिये गये थे, (A) मैरी क्‍युरी -आइरीन जालियट क्‍युरी, (B) जे जे थॉमसन – जॉर्ज पैजेंट थॉमससन, (C) नील्‍स बोर – आगे बोर और (D) हर्मन एमिल फिशर – हान्‍स फिशर.

ये भी पढ़ें… झारखंड ने इस साल KBC को दिया पहला करोड़पति, जमशेदपुर की अनामिका ने जीते एक करोड़, देखें PICS

इसके जवाब के लिए अनामिका काफी जूझती रहीं और आखिर में उन्‍होंने 1 करोड़ लेकर ही जाने का फैसला लिया. अनामिका ने जहां क्‍विट करने के बाद अंदाजा लगाते हुए ऑप्‍शन सी को चुना, वहीं इसका सही जवाब ऑप्‍शन डी यानी हर्मन एमिल फिशन और हान्‍स फिशर का था, क्‍योंकि इन दोनों के बीच पिता, पुत्री का नहीं बल्कि शिक्षक और छात्रा का रिश्‍ता था.

ये भी पढ़ें… KBC-9 VIDEO: हॉट सीट पर लगी थी तेज भूख, अब बच्चों की भूख मिटाएंगी अनामिका

मंगलवार को शो के दौरान जमशेदपुर की बेटी अनामिका मजूमदार ने अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गये एक करोड़ रुपये के सवाल के जवाब दिये. सवाल था- किस चित्रकार को भारतीय संविधान की मूल प्रति के चित्रण का कार्य मुख्य रूप से सौंपा गया था? इसका जवाब अनामिका ने काफी सोच-समझ कर दिया. हालांकि इसके लिए उन्होंने ज्यादा समय लिया, लेकिन जवाब में नंदलाल बोस का नाम लिया, जो सही था.

मम्मी ने कोई ऑडिशन नहीं दिया है : अनामिका

दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा था कि अनामिका मजूमदार की मां सबिता बासू भी कौन बनेगा करोड़पति में भाग लेने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन अनामिका ने इसका खंडन करते हुए कहा कि उनकी मम्मी ने कोई ऑडिशन नहीं दिया है. मम्मी बेंगलुरु में रहती है और उन्होंने इतिहास से एमए किया है. उन्हें पढ़ने का काफी शौक है. वह इस उम्र में भी पढ़ती है. शुरुआती दिनों में वह बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती थी, इसी वजह से विषयों व सामान्य ज्ञान पर उनकी पकड़ मजबूत है.

अकाउंट में भेजा गया पैसा, आया मैसेज

अनामिका मजूमदार के बैंक अकाउंट में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से जीती गयी राशि मंगलवार को भेज दी गयी है. एक करोड़ की राशि का करीब 30 फीसदी टैक्स काटा गया है. अनामिका ने बताया कि पैसे आने के मैसेज आये हैं. हालांकि कितनी राशि ट्रांसफर की गयी है, यह जानकारी देने से मना किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें