21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो में 400 व जुगसलाई में छह गरीबों को मिलेगा घर

जमशेदपुर: गांधी की जयंती पर प्रधानमंत्री आवास योजना से मानगो अक्षेस में 400 अौर जुगसलाई नगरपालिका में 06 गरीबों को पक्के मकान दिये जायेंगे. सोमवार को नवनिर्मित घरों में गृह प्रवेश कराया जायेगा. 360 वर्ग फीट में प्रत्येक मकान में दो रूम, कीचन, शौचालय, बरामदा के साथ-साथ पानी, बिजली का कनेक्शन की सुविधा होगी. वर्ष […]

जमशेदपुर: गांधी की जयंती पर प्रधानमंत्री आवास योजना से मानगो अक्षेस में 400 अौर जुगसलाई नगरपालिका में 06 गरीबों को पक्के मकान दिये जायेंगे. सोमवार को नवनिर्मित घरों में गृह प्रवेश कराया जायेगा. 360 वर्ग फीट में प्रत्येक मकान में दो रूम, कीचन, शौचालय, बरामदा के साथ-साथ पानी, बिजली का कनेक्शन की सुविधा होगी. वर्ष 2016 में शहरी स्लम बस्ती में गरीबों को आवास देने की योजना शुरू की गयी थी. मानगो अक्षेस में 400 अावासों के निर्माण में से 149 आवास का निर्माण पूर्ण रूप से हो गया है.
जबकि 70 से ज्यादा आवास का निर्माण अंतिम चरण में है. 100 आवास की छत की ढलाई पूरी हो गयी है. लेकिन आवास देने के कार्यक्रम में 400 लाभुकों को परिवार सहित बुलाया गया है. दोपहर 01.00 बजे होगा कार्यक्रम : दोपहर एक बजे मानगो डिमना राजस्थान भवन में कार्यक्रम रखा गया है. इसमें मुख्य अतिथि खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, सांसद विद्युत वरण महतो, डीसी अमित कुमार होंगे.
जुगसलाई में सुबह 11.30 बजे कार्यक्रम : जुगसलाई नगरपालिका कार्यालय में सोमवार की सुबह 11.30 बजे जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक रामचंद्र साहिस, डीसी अमित कुमार, एडीसी सुनील कुमार की मौजूदगी में गृह प्रवेश कराया जायेगा.इस संबंध में उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि मानगो अौर जुगसलाई में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए आवास बनाया गया है. सोमवार को गृह प्रवेश की रस्म के साथ आवास सौंपा जायेगा.
जुगसलाई : इन्हें मिलेगा आवास
लक्ष्मी सरदार, वार्ड नंबर 4.
संजीदा गद्दी, ग्वाला पाड़ा, वार्ड 7
कमल प्रसाद सिंह, कालीस्थान रोड.
रियाजुद्दीन, पुरानी बस्ती रहमत लेन.
मोहम्मद सुभान, पुरानी बस्ती, रहमत लेन.
विजय अरोड़ा, धोबी लाइन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें