22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विसर्जन में क्रेन से लेकर गोताखोर तक की रहेगी व्यवस्था

विसर्जन में क्रेन से लेकर गोताखोर तक की रहेगी व्यवस्थाशहर के सभी 13 घाटों पर जुस्को व निकाय के सहयोग से चल रही साफ-सफाई (फ्लैग)(फोटो एमएम)वरीय संवाददाता4जमशेदपुरदुर्गापूजा के साथ-साथ प्रशासन ने शहर के 13 विसर्जन घाटों पर भी व्यवस्थागत तैयारियां शुरू कर दी है. इसमें निकाय अौर जुस्को का सहयोग घाटों पर साफ-सफाई व व्यवस्था […]

विसर्जन में क्रेन से लेकर गोताखोर तक की रहेगी व्यवस्थाशहर के सभी 13 घाटों पर जुस्को व निकाय के सहयोग से चल रही साफ-सफाई (फ्लैग)(फोटो एमएम)वरीय संवाददाता4जमशेदपुरदुर्गापूजा के साथ-साथ प्रशासन ने शहर के 13 विसर्जन घाटों पर भी व्यवस्थागत तैयारियां शुरू कर दी है. इसमें निकाय अौर जुस्को का सहयोग घाटों पर साफ-सफाई व व्यवस्था में लिया जा रहा. अधिक प्रतिमा विसर्जन वाले घाटों पर क्रेन, गोताखोर, लाइट, डस्टबीन, फर्स्ट एड शिविर, सहायता शिविर, टयूब, रोशनी आदि के इंतजाम किये जा रहे हैं. सोनारी का कपाली घाट खतरनाक माना जाता है, जिसे दुरुस्त किया जा रहा है. इस घाट पर 16 प्रतिमाएं विसर्जित होती है. एसडीअो प्रभात कुमार ने बुधवार को पदाधिकारियों के साथ कपाली एवं दोमुहानी घाट पर जाकर साफ-सफाई आदि व्यवस्था का निरीक्षण किया. —–किस घाट में कितना विसर्जनसाकची सुवर्णरेखा घाट- 110कपाली घाट सोनारी- 16दुमुहानी घाट सोनारी- 20कदमा सब स्टेशन घाट- 6सती घाट कदमा- 16बिष्टुपुर बोधन वाला घाट-18बड़ौदा घाट बागबेड़ा- 14भुइयांडीह स्वर्णरेखा घाट-32डिमना लेक-18हुरलुंग- 6बारीडीह बस्ती घाट- 4नरवा पहाड़-6——-विसर्जन घाटों में गोताखोर, क्रेन, रोशनी, कुछ में डस्टबीन समेत अन्य व्यवस्था की जा रही है. रेडक्रास एवं सिविल डिफेंस के सदस्य भी सक्रिय रहेंगे. घाटों की सफाई करायी जा रही है. प्रभात कुमार एसडीअो धालभूम————————–साकची सुवर्णरेखा घाट : साफ-सुथरा, लेकिन अौर सफाई की जरूरतजमशेदपुर: साकची स्थित सुवर्णरेखा घाट पर सबसे अधिक 110 प्रतिमाओं का विसर्जन होता है. यहां काफी भीड़ उमड़ती है. विसर्जन को लेकर यहां व्यवस्था के साथ वाच टावर बनाया जा रहा है. नदी किनारे का क्षेत्र तथा घाट में आने के रास्ता पूरी तरह साफ-सुथरा है, लेकिन नदी के पास विश्वकर्मा पूजा समेत अन्य पूजा की विसर्जित सामग्री बिखरी हुई हुई है, जिसे साफ करने की जरूरत है. —————भुइयांडीह घाट : सफाई की जरूरतभुइयांडीह सुवर्णरेखा घाट में 32 प्रतिमा का विसर्जन होता है. इस घाट में जाना का रास्ता संकीर्ण है जिसके कारण एक समय में एक-दो ट्रक-ट्रेलर ही अंदर जा पाते हैं. साथ ही गंदगी भी है. घाट की साफ-सफाई के साथ-साथ रास्ते को भी दुरुस्त करने की जरूरत है. दोमुहानी घाट मॉडल के रूप में विकसित हुआ (फोटो है ऋषि का)जमशेदपुर. सोनारी के दोमुहानी घाट को मॉडल के रूप में विकसित किया गया है. प्रशासन, जुस्को के साथ मिलकर जैमपॉट ग्रींस संस्था ने घाट को तैयार कराया है. यहां आवागमन के साथ पूजन सामग्री के निष्पादन का इंतजाम है ताकि नदी में गंदगी कम से कम हो सके. विसर्जन के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी खास इंतजाम किये गये है. नदी तट की सफाई में जुस्को के कर्मचारी लगे हुए है. कपाली घाट भी साफ, ढलान गंभीर सोनारी के कपाली घाट पर सफाई व दूसरी व्यवस्था तो बेहतर है लेकिन ढलान अधिक होने से नदी तट तक उतरने में जोखिम अधिक है. नदी तट तक जाने वाले रास्ते के पहुंच पथ पर बैरिकेडिंग कर दी गयी है ताकि किसी तरह कोई हादसा न हो. पिछले बार एक ट्रक यहां गिर गया था, इससे सबक लेते हुए यहां मजबूत बैरिकेडिंग की गयी है. बागबेड़ा बड़ौदा घाट गंदगी का अंबार (फोटो सुरजन )जमशेदपुर. बागबेड़ा बड़ौदा घाट में कीताडीह, हरहरगुट्टू, बागबेड़ा सहित आसपास की 14 दुर्गापूजा प्रतिमाओं का विसर्जन होता है. यहां घाट पर गंदगी का अंबार लगा है. घाट की सफाई अब तक शुरू नहीं की गयी है. बड़ौदा घाट जाने वाला रास्ता भी काफी खराब है. जहां-तहां रोड पर पानी जमा है. सड़क निर्माण कार्य चलने के कारण कई जगह गड्ढा आदि है तो कई जगह स्लैग डालकर सड़क का समतल करने का प्रयास किया गया है. लेकिन घाट पर गंदगी और जर्जर सड़क के कारण यहां परेशानी होना तय है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel