दोनों फतुहा के कल्याणपुर के रहने वाले हैं. घटना को लेकर 19 सितंबर को बिष्टुपुर थाना में केस दर्ज किया गया था. जांच के दौरान पता चला है कि रुपये जिस खाते में ट्रांसफर किये गये थे, उसका लिंक पटना से जुड़ा था. मामले की जांच करने बिष्टुपुर पुलिस पटना गयी और जानकारी पटना के एसएसपी मनु महाराज को दी.
इसके बाद बिष्टुपुर पुलिस ने पटना पुलिस के सहयोग से दोनों जालसाजों को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार गिरोह में एक दर्जन से अधिक सदस्य हैं और उन सभी को पकड़ने के लिए छापामारी जारी है. दोनों की गिरफ्तारी से यह स्पष्ट हो गया है कि बिहार के साथ ही जमशेदपुर व झारखंड में खाता से पैसा ट्रांसफर करने वाले वाले गिरोह पटना में ही सक्रिय थे. पूछताछ में दोनों ने कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है. पटना सिटी एसपी मध्य अमरकेश डी ने बताया कि दो लोगों को पकड़ कर जमशेदपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. गिरोह के लोगों ने बताया कि मात्र मोबाइल नंबर जान व्यवसायी के खाते से राशि निकाल ली गयी थी.