19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टायो के पूर्व मैनेजर की हत्या, बुंडू में मिला शव

आदित्यपुर: गम्हरिया स्थित टायो रोल्स के पूर्व आइटी मैनेजर सुनील कुमार चौधरी (50) की हत्या कर दी गयी. नौ सितंबर से लापता सुनील का शव 10 सितंबर को रांची के बुंडू थानांतर्गत दशम फॉल के रास्ते में मिला. रिम्स में हफ्ते भर शव पड़े रहने के बाद सोमवार रात पहचान हुई. आशंका जतायी जा रही […]

आदित्यपुर: गम्हरिया स्थित टायो रोल्स के पूर्व आइटी मैनेजर सुनील कुमार चौधरी (50) की हत्या कर दी गयी. नौ सितंबर से लापता सुनील का शव 10 सितंबर को रांची के बुंडू थानांतर्गत दशम फॉल के रास्ते में मिला. रिम्स में हफ्ते भर शव पड़े रहने के बाद सोमवार रात पहचान हुई. आशंका जतायी जा रही है कि सुनील का अपहरण कर उनकी हत्या की गयी और शव को फेंक दिया गया.

अादित्यपुर भगवती इंक्लेव निवासी सुनील नौ सितंबर को अचानक गायब हो गये थे. इस संबंध में उनके छोटे भाई सुदीप चौधरी ने आदित्यपुर थाने में 14 सितंबर को सन्हा दर्ज कराया था. सुनील के लापता होने के बाद से ही परिवार के लोग उनकी खोजबीन में लगे थे. इसी बीच 18 सितंबर को जानकारी मिली कि बुंडू थाना क्षेत्र से 10 सितंबर को मृतक के हुलिये से मिलते-जुलते एक व्यक्ति का शव मिला है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे रिम्स (रांची) के शीतगृह में रख दिया था. परिजनों द्वारा फोटो भेजे जाने के बाद इस बात की पुष्टि हो गयी कि शव सुनील कुमार चौधरी का ही है. मंगलवार को बुंडू थाने में कागजी कार्रवाई के बाद शव को आदित्यपुर लाया गया.

यहां पार्वती घाट में सुनील का दाह संस्कार किया गया. छोटे भाई सुदीप ने मुखाग्नि दी. बाइक-मोबाइल का पता नहीं चला : मृतक सुनील चौधरी जिस दिन से लापता हुए तब से उनकी होंडा मोटर साइकिल (जेएच 05एआर 5948) व मोबाइल का कुछ पता नहीं चला है. घटना के संबंध में बुंडू के डीएसपी केवी रमण ने बताया कि 10 सितंबर को शव मिलने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था और पहचान के लिए आदित्यपुर थाने को सूचना दी गयी थी. आदित्यपुर पुलिस ने परिजनों से फोटो मंगवाकर शव की पहचान करायी.
अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ था मामला: आदित्यपुर. बुंडू के डीएसपी केवी रमण ने बताया कि 10 सितंबर को मृतक सुनील कुमार चौधरी का शव बरामद होने पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला बुंडू थाना में दर्ज किया गया था. आदित्यपुर थाना से पता चला कि मृतक वहां से लापता व्यक्ति है. मृतक के परिजनों से बयान लिया गया है. इस विषय में आगे कुछ नहीं बताया जा सकता है. यह अनुसंधान का विषय है. आगे जो भी बात सामने आयेगी उस पर कार्रवाई की जायेगी.
लाखों रुपये लेकर जाने वाले थे पटना
सुनील की हत्या के पीछे लाखों रुपये के लेन-देन की बात कही जा रही है. उनके घर से कुछ कागजात मिले हैं जिसमें एक व्यक्ति से 25-30 लाख रुपये के लेन-देन का विवरण है. उनके लापता होने की जो लिखित सूचना उनके भाई सुदीप ने आदित्यपुर पुलिस को दी उसमें कहा गया कि सुनील जब से लापता हुए उसी दिन वह आदित्यपुर निवासी अपने मित्र सुजीत कुमार से गोपाल मैदान में मिले थे तथा अपने सहकर्मी आदित्यपुर निवासी दिलीप कुमार के घर भोजन किया था. उस समय रिश्तेदारों से पता चला था कि सुनील किसी व्यक्ति से 10-15 लाख रुपये लेकर किसी को देने पटना जाने वाले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें