टाटा स्टील के प्रथम चरण में 11 मिलियन टन के विस्तार का काम अंतिम चरण में है और 2018 तक इसका विस्तार पूरा हो जायेगा, जिसके तहत कंपनी के कई विभागों की क्षमता बढ़ाकर ज्यादा उत्पादन किया जायेगा. इसके लिए जरूरी क्लियरेंस कंपनी को मिल चुकी है. कंपनी अब 14 से 15 मिलियन टन तक का उत्पादन जमशेदपुर और आसपास ही करना चाहती है. इसके लिए एक टास्क फोर्स का गठन कर अध्ययन कराया गया है.
बताया जाता है कि इस टीम ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट भी दे दी है. इसके तहत कंपनी अपना विस्तार गम्हरिया स्थित टिस्को ग्रोथ शॉप (टीजीएस) में करना चाहती है, क्योंकि वहां के कई विभाग और सेक्शन बंद हुए हैं और कलिंगानगर में भी कुछेक प्लांट को शिफ्ट कर दिया गया है. कंपनी सूत्रों के मुताबिक, वर्तमान में कंपनी की योजना है कि टिस्को ग्रोथ शॉप में ही टाटा स्टील के वर्तमान में जमशेदपुर प्लांट के कई विभागों को शिफ्ट कर दिया जाये. इसके तहत कंपनी का सिगमेंट शॉप, मशीन शॉप, फोर्ज शॉप को शिफ्ट किया जायेगा. इसके अलावा इस प्रोडक्शन से मिलते-जुलते विभागों का भी ट्रांसफर कर दिया जायेगा. गम्हरिया में कंपनी की ओर से एलडी 3 के बाद एलडी 4 का निर्माण किया जायेगा, जो टीएससीआर जैसा ही होगा. एक मिनी ब्लास्ट फर्नेस की भी वहां स्थापना हो सकती है . बताया जाता है कि टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने पिछले दिनों टिस्को ग्रोथ शॉप का दौरा किया था. वहां उन्होंने सारी संभावनाओं को खुद देखा था. हालांकि, इस मामले में अब तक मैनेजमेंट की ओर से कोई अाधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन मैनेजमेंट के वरीय अधिकारी यह कहते जरूर हैं कि विस्तारीकरण की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है.