30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खादी मेला आज से गोपाल मैदान में, नहीं आयेंगी राज्यपाल

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास की नेतृत्व वाली सरकार के एक हजार दिन पूरे होने के अवसर पर राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 17 से 24 तक बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में खादी मेले का आयोजन किया जा रहा है. 17 सितंबर को दिन के 11 बजे मेले का उदघाटन िकया जायेगा. समारोह में […]

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास की नेतृत्व वाली सरकार के एक हजार दिन पूरे होने के अवसर पर राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 17 से 24 तक बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में खादी मेले का आयोजन किया जा रहा है. 17 सितंबर को दिन के 11 बजे मेले का उदघाटन िकया जायेगा. समारोह में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू िशरकत करने वाली थीं,

िजनका कार्यक्रम देर शाम अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया. 22 सितंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास मेले में शामिल होंगे. यह जानकारी उपायुक्त अमित कुमार एवं राज्य खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने शनिवार को जिला सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. बताया कि मेले में 300 स्टॉल रहेंगे. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है अौर उस दिन से शुरू होने वाले इस मेले में डिजाइनदार बंडी खास आकर्षण रहेगा. मेले में प्रवेश शुल्क 10 रुपये रहेगा तथा स्कूल ड्रेस में आने वाले बच्चों को नि:शुल्क इंट्री रहेगा. प्रतिदिन 3 सौ बच्चों के लिए दिन के 12 से डेढ़ बजे तथा डेढ़ से 3 बजे तक कैरियर काउंसिलिंग,

क्वीज बोनांजा, स्पेलिंग पंच अौर स्कील डेवलपमेंट के प्रश्नोत्तर कार्यक्रम होंगे. कहा कि मेला 2009 के आठ साल बाद लग रहा है अौर ग्रामीण क्षेत्र के उत्पाद को बोर्ड द्वारा बाजार उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही बच्चों को खादी से जोड़ने के लिए खादी कुटिया बना कर वहां खादी के निर्माण की पूरी प्रक्रिया का प्रदर्शन किया जायेगा. साथ ही एक अन्य कुटिया बनाकर महात्मा गांधी की जीवन से जुड़ी चीजों का प्रदर्शन किया जायेगा. खादी मेले में उत्पाद की खरीद पर 20 से 25 प्रतिशत की छूट भी रहेगी.

उपायुक्त ने बताया कि मेले में कैशलेज ट्रांजेक्शन की व्यवस्था रहेगी तथा डिटिजल पेमेंट इनेबल करने के लिए काउंटर खोले जायेंगे. साथ ही खादी के प्रति लोगों का रूझान बढ़ा है अौर युवाअों को जोड़ने के लिए इसमें बदलाव भी किये गये हैं. मेले में बच्चों को खादी के प्रति जागरूक भी किया जायेगा.

मुंबई से जमशेदपुर तक के कलाकार करेंगे कार्यक्रम प्रस्तुत : सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने बताया कि प्रत्येक दिन दोपहर 3 से 5 बजे तक हिंदी गायन मृणालिनी अखौरी, रंजू सिंह, ज्योति साहु, शालिनी दुबे, किशोर बरूवा, चुमकी राय, रोहन पाठक, दीपिका श्रीवास्तव एवं लोक गायन लोक कला केंद्र धनबाद, बोकारो के पीके घोषाल का छऊ, खूंटी के सुखदेव पाहन की मुंडारी, जमशेदपुर के रघुनाथ सरकार, खरसावां के परमानंद, शशिधर आचार्य, विमला कोड़ा, उषा मिश्रा (हो).
जयनंदा लोक कला केंद्र समिति द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा. प्रत्येक दिन शाम 5.30 से रात 9.30 बजे तक सांस्कृतिक गीतों की प्रस्तुति होगी, जिसमें रांची के रोहनदेव पाठक, कन्हैया इवेंट, लियो लाइन साइन प्राइम, सरोज, सूरज रवि डांस एकेडमी रांची, रांची की चुमकी राय, अनिल कुमार, 21 सितंबर को जमशेदपुर की श्रद्धा दास, 22 को मुंबई के आकाश अोझा के कार्यक्रम होंगे.
सांसद-विधायक शामिल रहेंगे
बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने बताया कि उदघाटन कार्यक्रम में सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक कुणाल षाड़ंगी, लक्ष्मण टुडू, मेनका सरदार, रामचंद्र सहिस, पदमश्री अशोक भगत भी मौजूद रहेंगे. उपायुक्त ने कहा कि जिला परिषद के सभी सदस्यों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें