जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास की नेतृत्व वाली सरकार के एक हजार दिन पूरे होने के अवसर पर राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 17 से 24 तक बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में खादी मेले का आयोजन किया जा रहा है. 17 सितंबर को दिन के 11 बजे मेले का उदघाटन िकया जायेगा. समारोह में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू िशरकत करने वाली थीं,
िजनका कार्यक्रम देर शाम अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया. 22 सितंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास मेले में शामिल होंगे. यह जानकारी उपायुक्त अमित कुमार एवं राज्य खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने शनिवार को जिला सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. बताया कि मेले में 300 स्टॉल रहेंगे. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है अौर उस दिन से शुरू होने वाले इस मेले में डिजाइनदार बंडी खास आकर्षण रहेगा. मेले में प्रवेश शुल्क 10 रुपये रहेगा तथा स्कूल ड्रेस में आने वाले बच्चों को नि:शुल्क इंट्री रहेगा. प्रतिदिन 3 सौ बच्चों के लिए दिन के 12 से डेढ़ बजे तथा डेढ़ से 3 बजे तक कैरियर काउंसिलिंग,
क्वीज बोनांजा, स्पेलिंग पंच अौर स्कील डेवलपमेंट के प्रश्नोत्तर कार्यक्रम होंगे. कहा कि मेला 2009 के आठ साल बाद लग रहा है अौर ग्रामीण क्षेत्र के उत्पाद को बोर्ड द्वारा बाजार उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही बच्चों को खादी से जोड़ने के लिए खादी कुटिया बना कर वहां खादी के निर्माण की पूरी प्रक्रिया का प्रदर्शन किया जायेगा. साथ ही एक अन्य कुटिया बनाकर महात्मा गांधी की जीवन से जुड़ी चीजों का प्रदर्शन किया जायेगा. खादी मेले में उत्पाद की खरीद पर 20 से 25 प्रतिशत की छूट भी रहेगी.
उपायुक्त ने बताया कि मेले में कैशलेज ट्रांजेक्शन की व्यवस्था रहेगी तथा डिटिजल पेमेंट इनेबल करने के लिए काउंटर खोले जायेंगे. साथ ही खादी के प्रति लोगों का रूझान बढ़ा है अौर युवाअों को जोड़ने के लिए इसमें बदलाव भी किये गये हैं. मेले में बच्चों को खादी के प्रति जागरूक भी किया जायेगा.