कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि टेंट व्यवसाय में काफी परेशानी है, टेंट व्यवसायी अपनी ही नहीं बल्कि सामने वालों की प्रतिष्ठा का भी ख्याल रखते हुए कार्य करते हैं. उन्होंने कहा कि यह इमरजेंसी सेवा से बढ़कर सामाजिक सेवा है. इसके लिए अलग से कानून बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इसके लिए नियमावली बनाकर कार्य करने की जरूरत है. इससे ग्राहकों व टेंट मालिकों दोनों को लाभ होगा.
वहीं ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष बलजीत सिंह ने कहा किॉ टेंट व्यवसाय को भी आवश्यक सेवा में शामिल किया जाना चाहिए. राज्य अल्पसंख्यक आयोग दिल्ली के सदस्य सह ऑल इंडिया टेंट डीलर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन दिल्ली के महामंत्री करतार सिंह कोचर ने कहा कि टेंट व्यवसाय से जीएसटी को खत्म करने की जरूरत है, इसमें कई कमी है, जिससे टेंट व्यवसायी को काफी परेशानी हो रही है. इस अवसर पर त्रिलोचन सिंह, दुलालचंद्र पति, बलबीर सिंह, मनमोहन सचदेवा, खेमचंद्र, ओम प्रकाश सिंह, चिन्नी राव, अशोक कुमार, सुबोध गोप, उपकार सिंह, दिवाकर मंडल, खोखन दा, दीपू, सुखबीर सिंह उपस्थित थे.