14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंट व्यवसाय को कानून बनाकर आवश्यक सेवा में रखा जाये : सरयू

जमशेदपुर. धालभूमगढ़ क्लब में रविवार को जमशेदपुर टेंट डीलर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के तीसरे महाधिवेशन का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मंत्री सरयू राय ने किया. कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि टेंट व्यवसाय में काफी परेशानी है, टेंट व्यवसायी अपनी ही नहीं बल्कि सामने वालों की प्रतिष्ठा का भी ख्याल रखते हुए कार्य करते हैं. […]

जमशेदपुर. धालभूमगढ़ क्लब में रविवार को जमशेदपुर टेंट डीलर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के तीसरे महाधिवेशन का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन मंत्री सरयू राय ने किया.

कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि टेंट व्यवसाय में काफी परेशानी है, टेंट व्यवसायी अपनी ही नहीं बल्कि सामने वालों की प्रतिष्ठा का भी ख्याल रखते हुए कार्य करते हैं. उन्होंने कहा कि यह इमरजेंसी सेवा से बढ़कर सामाजिक सेवा है. इसके लिए अलग से कानून बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इसके लिए नियमावली बनाकर कार्य करने की जरूरत है. इससे ग्राहकों व टेंट मालिकों दोनों को लाभ होगा.


वहीं ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष बलजीत सिंह ने कहा किॉ टेंट व्यवसाय को भी आवश्यक सेवा में शामिल किया जाना चाहिए. राज्य अल्पसंख्यक आयोग दिल्ली के सदस्य सह ऑल इंडिया टेंट डीलर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन दिल्ली के महामंत्री करतार सिंह कोचर ने कहा कि टेंट व्यवसाय से जीएसटी को खत्म करने की जरूरत है, इसमें कई कमी है, जिससे टेंट व्यवसायी को काफी परेशानी हो रही है. इस अवसर पर त्रिलोचन सिंह, दुलालचंद्र पति, बलबीर सिंह, मनमोहन सचदेवा, खेमचंद्र, ओम प्रकाश सिंह, चिन्नी राव, अशोक कुमार, सुबोध गोप, उपकार सिंह, दिवाकर मंडल, खोखन दा, दीपू, सुखबीर सिंह उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें