इनमें चार मवेशियों की पहचान उनके पालकों द्वारा की गयी. उनकी चोरी हाल के दिनों में हुई थी. सभी मवेशी जहां रखे गये थे उसके गेट पर ताला लगा था. स्थानीय लोगों के सहयोग से ताला तोड़ कर मवेशियों को बरामद किया गया. प्रथम दृष्टया सभी कहीं न कहीं से चुराये गये प्रतीत हो रहे थे. कई मवेशी बीमार भी हो गये थे. इस मामले में आरोपी अबोध राय नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी निशानदेही पर चार मवेशियों की पहचान कर ली गयी है. उसका एक घर बनतानगर में भी है.
Advertisement
कुलुपटांगा में छुपाकर रखे गये थे आसपास से चुराये गये मवेशी, आठ मवेशी बरामद, आरोपी गिरफ्तार
आदित्यपुर. आरआइटी थाना क्षेत्र के मवेशी पालकों की निशानदेही पर पुलिस ने कुलुपटांगा में चहारदीवारी के अंदर छुपाकर रखे गये आठ मवेशियों को बरामद किया. घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी वींरेंद्र पासवान ने बताया कि सभी मवेशियों को थाना लाया गया, ताकि इनकी पहचान की जा सके. इनमें चार मवेशियों की पहचान उनके […]
आदित्यपुर. आरआइटी थाना क्षेत्र के मवेशी पालकों की निशानदेही पर पुलिस ने कुलुपटांगा में चहारदीवारी के अंदर छुपाकर रखे गये आठ मवेशियों को बरामद किया. घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी वींरेंद्र पासवान ने बताया कि सभी मवेशियों को थाना लाया गया, ताकि इनकी पहचान की जा सके.
थाना पहुंचे कई पशुपालक : घटना के सूचना पाकर कई पशुपालक अपने-अपने पशुओं की पहचान करने थाना पहुंचे. इन लोगों ने बताया कि रायडीह, बाउरी बस्ती व पथ संख्या 32 व गैस गोदाम के पास उनके मवेशियों की चोरी हाल के दिनों में हुई थी. इनमें से कुछ लोग जब उनकी खोज करते हुए कुलुपटांगा पहुंचे तो मवेशी चोर के अड्डे का पता चला. अड्डे को रातभर घेर कर रखा गया, ताकि चोर उन्हें वहां से गायब न कर दें. मौके पर उपस्थित विहिप के विभाग मंत्री मंटू दुबे ने आरोपी को कड़ी सजा दिये जाने की मांग की.
निर्दयतापूर्वक रखे गये थे मवेशी : जहां से मवेशी बरामद किये गये वहां उन्हें काफी निर्दयापूर्वक खुले आकाश के नीचे रखा गया था. उन्हें ठीक से खाना-पानी भी नहीं दिया जाता था. यहां चारों ओर ऊंची दीवार के बीच एक बड़ा से गेट बनाकर रखा गया है. गेट पर मिट्टी-गोबर का ढेर लगाकर रखा गया था, जिससे किसी को शक न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement