जमशेदपुर: झारखंड सरकार वित्त विभाग ने जिला समाहरणालय को छोड़ कर अन्य क्षेत्रीय कार्यालय के बाबुओं (क्लर्क संवर्ग में) को प्रधान लिपिक और प्रधान सहायक के पद पर प्रोन्नति की स्वीकृति दे दी है.
सोमवार को जल संसाधन विभाग द्वारा प्रोन्नति की स्वीकृति की जानकारी मिलते ही सुवर्णरेखा परियोजना कार्यालय के समीप अखिल भारतीय झारखंड कर्मचारी महासंघ के बैनर तले होली उत्सव मनाया गया. होली मिलन में जमशेदपुर, आदित्यपुर, घाटशिला, डुमरिया, गालूडीह एवं चांडिल में कार्यरत कर्मचारी मौजूद थे.
इस मौके पर योग्य चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों की तृतीय वर्ग में प्रोन्नति नहीं दिये जाने के मामले को कर्मचारियों के साथ अन्याय बताया गया. शीघ्र ही इस मुद्दे पर मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर अखिल झारखंड कर्मचारी महासंघ के प्रदेश सचिव हरिशंकर दत्ता, शाखा उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद महतो, सचिव हराधन महतो, हाराधन गोपर, मोहित चंद्र साव, प्रदेश संगठन सचिव बनबिहारी महतो, असीत हलधर, सुशील उपाध्याय, सुशील मांझी, दुर्योद्धन मांझी, श्रीकिटि महतो,समेत काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे