19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काशीडीह फुटबॉल मैदान में जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया

आदित्यपुर : आरआइटी पुलिस ने गुरुवार की शाम को काशीडीह फुटबॉल मैदान में छापामारी कर जुआ खेल रहे काशीडीह निवासी रवि गोराई को गिरफ्तार कर लिया. दूर से पुलिस को आता देख जुआ खेलने वाले सभी लोगों में भगदड़ मच गया और पुलिस ने रवि को खदेड़ कर पकड़ लिया. बाकी सभी लोग भागने में […]

आदित्यपुर : आरआइटी पुलिस ने गुरुवार की शाम को काशीडीह फुटबॉल मैदान में छापामारी कर जुआ खेल रहे काशीडीह निवासी रवि गोराई को गिरफ्तार कर लिया. दूर से पुलिस को आता देख जुआ खेलने वाले सभी लोगों में भगदड़ मच गया और पुलिस ने रवि को खदेड़ कर पकड़ लिया. बाकी सभी लोग भागने में सफल रहे.

उससे पूछताछ के बाद दो अन्य लोग काशीडीह के ही मुंशी हांसदा व गोविंद गोराई के खिलाफ भी भादवि की धारा 420 व बंगाल पब्लिक एक्ट 11 के तहत कांड दर्ज किया गया. यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान ने बताया कि जुआ स्थल पर से एक ताला लगा छोटा डब्बा व उसमें रखे 40 रुपये के अलावा 400 रुपये नकद तीन सेट ताश की पत्तियां, कुछ सिगरेट व गुटखे के पैकेट, पानी के बोतल बरामद किये गये.

किस विभाग में कितने पदों के लिए हो रही थी काउंसेलिंग
औषधि विभाग 1
शिशु विभाग 4
चर्म रोग विभाग 2
नेत्र विभाग 2
आर्थो 3
सर्जरी 4
निश्चेतना 2
ईएनटी विभाग 2
आइसीयू व सीसीयू 1
स्त्री रोग विभाग 5
किस विभाग में कितने पद के लिए होनी थी काउंसेलिंग
औषधि विभाग 5
शिशु विभाग 5
चर्म विभाग 3
नेत्र विभाग 2
आर्थो विभाग 5
सर्जरी 12
रेडियोलॉजी 1
ईएनटी विभाग 3
आइसीयू 2
गायनिक विभाग 10
कीताडीह. मकान मालिक को संदेह होने पर आरोपी फरार
क्लिनिकल विभाग में जूनियर रेजिडेंट को एक साल के लिए किया जाना नियुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें