जमशेदपुर : सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के वर्तमान महासचिव प्रभाकर सिंह व उनकी टीम ने अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आलोक चौधरी के साथ शुक्रवार को एकजुटता का प्रदर्शन किया. साकची के एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में ‘टीम परिवर्तन’ ने व्यापारियों से इस बार के चुनाव में पूर्ण परिवर्तन कर एक बार सभी सदस्यों काे मौका देने की अपील की. टीम ने कहा कि हम पर भरोसा करें अगर बदालाव नहीं दिखा तो फिर कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे. संवाददाता सम्मेलन में आलोक चौधरी,
प्रभाकर सिंह, मोहनलाल अग्रवाल, संदीप मुरारका, ओम रिंगसिया, योगेश दवे, कृष्णा भालोटिया आदि मौजूद थे. टीम ने कहा कि टीम परिवर्तन शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने के लिए संकल्पित है. टीम के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी नंदकिशोर अग्रवाल ने व्यापारियों की सामाजिक सुरक्षा के लिए बीमा योजना पर जोर दिया वहीं उपाध्यक्ष उद्योग के प्रत्याशी संदीप मुरारका ने कहा कि टीम सकारात्मक परिणाम के लिए आशांवित है.