जमशेदपुर : नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के 29 अगस्त को दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण उस रूट पर अभी तक हालत सामान्य नहीं हो सका है. एक सितंबर को मुंबई से खुलकर टाटानगर होकर हावड़ा जाने वाली तीन ट्रेनों का परिचालन रेलवे ने रद्द कर दिया है, जबकि दो सितंबर को मुंबई से टाटानगर आने वाली दो ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है.
वहीं गुरुवार की रात मुंबई से मुंबई-हावड़ा मेल(12809) का मार्ग बदल दिया गया है. ट्रेन वसई रोड होकर टाटानगर आयेगी. इधर जम्मूतवी को रद्द कर दिये जाने के ट्रेन शुक्रवार को जम्मू से नहीं खुली. यह ट्रेन शनिवार को टाटानगर नहीं आयेगी. आज नहीं आयेगी ये ट्रेनें. मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस (12859), शालीमार एक्सप्रेस (18029), मुंबई-हावड़ा मेल (12809) नहीं चलेगी, जिसके कारण शनिवार की सुबह और रात में ये ट्रेनें टाटानगर नहीं आयेगी.
आज नहीं खुलेगी ये ट्रेन. दो सितंबर को मुंबई से ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (12101), मुंबई-टाटा अंत्याेदय एक्सप्रेस (22885) नहीं खुलेगी, जिसके कारण तीन सितंबर को ये ट्रेनें टाटानगर नहीं आयेगी.
18 घंटे लेट से चल रही है दुरंतो. मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 30 की जगह 31 अगस्त की सुबह पांच बजे मुंबई से खुली. इसके कारण ट्रेन 16 घंटे लेट से रात 11 बजे टाटानगर आयेगी. वहीं कुर्ला-हावड़ा एक्सप्रेस 30 तारीख की रात 8.35 बजे की जगह 31 तारीख की रात एक बजे कुर्ला से खुली. इसके कारण ट्रेन के लेट से टाटानगर आने की संभावना है. इसके अलावा मुंबई-हावड़ा गीतजंलि एक्सप्रेस 31 अगस्त को 8.15 बजे मुंबई से खुली. रूट बदलने के कारण ट्रेन सात घंटे लेट से टाटानगर पहुंचेगी. 5 सितंबर से बदले रूट से चलेगी नीलांचल. नीलांचल एक्सप्रेस (अप व डाउन) के मार्ग में बदलाव किया गया है.
5 सितंबर से 19 अक्तूबर तक नीलांचल बदले मार्ग से चलेगी. कंडला जक्शन पर ब्लॉक के कारण ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है. 5 सितंबर से नीलांचल एक्सप्रेस लखनऊ के बजाये मुरादाबाद, गजियाबाद होकर दिल्ली जायेगी. ट्रेन कानपुर नहीं जायेगी. रूट में यह बदलाव दोनों तरफ से किया गया है.
4 को रद्द रहेगी गुवाहाटी-चेन्नई एक्सप्रेस. गुवाहटी चेन्नई एक्सप्रेस 4 को नहीं खुलेगी. ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. ट्रेन 6 सितंबर को ट्रेन टाटानगर नहीं आयेगी. उधर डिब्रूगढ़-चेन्नई एक्सप्रेस 7 को नहीं खुलेगी. 9 सितंबर को ट्रेन टाटानगर नहीं आयेगी.