सबको संविधान के दायरे में रहना होगा या देश छोड़कर जाना होगा. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि झारखंड में गरीबी का फायदा उठाकर धर्मांतरण का धंधा अब नहीं चलेगा तथा लालच देकर धर्मांतरण कराने वाली शक्तियों से सरकार अब सख्ती से निबटेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि लालच देकर धर्मांतरण कराने वाले की 181 पर फोन कर सूचना दें, सरकार इस पर तत्काल ध्यान देगी. बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने देश की समस्याओं के लिए त्रुटिपूर्ण शिक्षा को जिम्मेदार ठहराया.