जमशेदपुर: संविदा के आधार पर जमशेदपुर अक्षेस में लेखापाल एवं एसजेएसआरवाइ योजना के लिए कम्युनिटी ऑर्गनाइजर के लिए जिला मुख्यालय में साक्षात्कार लिया गया.
साक्षात्कार एडीएम अजीत शंकर, डीआरडीए के निदेशक मनोज कुमार, जिला योजना पदाधिकारी बी अबरार, डीआइओ सुनील कुमार वर्मा, स्थापना उप समाहर्ता सुनील कुमार, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी आरएन द्विवेदी के बोर्ड ने आवेदकों का साक्षात्कार लिया.
लेखापाल के एक पद के लिए 12 एवं कम्युनिटी ऑर्गनाइजर के छह पदों के लिए तीस आवेदक आये थे. लेखापाल को दस हजार रुपये प्रतिमाह तथा कम्युनिटी ऑर्गनाइजर के लिए मैट्रिक पास को चार एवं स्नातक को पांच हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे.