19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू आज जमशेदपुर में, राज्यपाल से सौगात की आस

जमशेदपुर: परसुडीह-हलुदबनी के बगानटोला सिदो-कान्हू हाई स्कूल में मंगलवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू आ रही है. राज्यपाल के स्वागत को लेकर स्कूल प्रबंधन सोेमवार को दिन भर तैयारी में जुटा रहा. स्कूल की छात्राएं स्वागत गीत व नृत्य के अभ्यास में लगी रही. स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाएं तैयारी की मॉनिटरिंग कर रही थीं. स्कूल […]

जमशेदपुर: परसुडीह-हलुदबनी के बगानटोला सिदो-कान्हू हाई स्कूल में मंगलवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू आ रही है. राज्यपाल के स्वागत को लेकर स्कूल प्रबंधन सोेमवार को दिन भर तैयारी में जुटा रहा. स्कूल की छात्राएं स्वागत गीत व नृत्य के अभ्यास में लगी रही. स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाएं तैयारी की मॉनिटरिंग कर रही थीं.

स्कूल प्रबंधन के सचिव कुनाराम बेसरा ने बताया कि विगत दिनों स्कूल का प्रतिनिधिमंडल रांची जाकर राज्यपाल से मिल था. उन्हाेंने स्कूल के लिए जमीन, शिक्षक-शिक्षिकाओं को उचित मानदेय समेत अन्य मांगें उनके समक्ष रखी थी. साथ ही स्कूल आकर वास्तविक स्थिति को देखने का अाग्रह किया था. उन्हें विश्वास ही नहीं था कि अब राज्यपाल स्कूल आ रही है.

स्कूल में पढ़ रहे गरीब परिवार के बच्चे : स्कूल प्रबंधन कमेटी के सचिव कुनाराम बेसरा ने बताया कि स्कूल में गरीब परिवार के बच्चे पढ़ते हैं. ज्यादातर बच्चों के माता-पिता दैनिक मजदूरी व ठेकेदारी में काम करते हैं. ऐसे बच्चों का फीस न्यूनतम 100 रुपये व अधिकतम 150 रुपये रखा गया है. कई परिवार मासिक शुल्क दे नहीं पाते हैं. उनसे किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है. उन्हें किताब व ड्रेस भी स्कूल मुहैया कराता है. यहां इस तरह के करीब 50 बच्चे पढ़ रहे हैं. नर्सरी से दशम वर्ग तक स्कूल में कुल 500 बच्चे पढ़ते हैं.
दो पाली में हाेती है पढ़ाई : स्कूल में कम कमरे व अधिक बच्चे होने के कारण दो पाली में कक्षाओं का संचालन किया जाता है. सुबह 7 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक कक्षाएं चलती है. स्कूल में पाली में बच्चे तो बदल जाते है लेकिन शिक्षक-शिक्षिकाएं दोनों पाली के बच्चों को पढ़ाते हैं. बावजूद उन्हें मेहनत के अनुरूप वेतन नहीं मिलता है. स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकाएं भी गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षित करने में लगे हुए हैं. स्कूल में कुल 17 शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें