10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल लाइन में खराबी की आशंका से रुकी जनशताब्दी, मचा हड़कंप

जमशेदपुर: रविवार को आसनबनी इस्ट केबिन के समीप रेल लाइन में खराबी की आशंका से हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस को आसनबनी स्टेशन पर अचानक रोक दिया गया. ट्रेन के रुकते ही टाटानगर स्टेशन व आरआरआइ ड्यूटी पर तैनात रेलकर्मियों में हड़कंप मचा गया. पीडब्ल्यूआइ को सूचना मिलते ही इस्ट केबिन की तरफ पहुंची. इसके बाद रेलकर्मियों […]

जमशेदपुर: रविवार को आसनबनी इस्ट केबिन के समीप रेल लाइन में खराबी की आशंका से हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस को आसनबनी स्टेशन पर अचानक रोक दिया गया. ट्रेन के रुकते ही टाटानगर स्टेशन व आरआरआइ ड्यूटी पर तैनात रेलकर्मियों में हड़कंप मचा गया. पीडब्ल्यूआइ को सूचना मिलते ही इस्ट केबिन की तरफ पहुंची. इसके बाद रेलकर्मियों की मदद से लाइन की गहनता से जांच की गयी. जांच में सब कुछ ठीक मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली.

आसनबनी स्टेशन पर ट्रेन को रोके जाने और रेल लाइन जांच की वजह से अप जनशताब्दी एक्सप्रेस 20 मिनट (9.50 के बदले 10.15 बजे) विलंब से टाटानगर स्टेशन पहुंची. मामला रविवार दिन में करीब पौने दस बजे इस्ट केबिन के पास की है. जनशताब्दी एक्सप्रेस से पहले अप लाइन से गुजरी मालगाड़ी के गार्ड ने केबिन के निकट रेल लाइन में कुछ उछलने की सूचना दी थी. सतर्कता के तहत जनशताब्दी एक्सप्रेस को रोकने का आदेश हुआ.

वाणिज्य विभाग ने लिया पानी का सैंपल. रविवार को टाटानगर स्टेशन के वाणिज्य और स्वास्थ्य अधिकारी ने नल व वॉटर बूथ से पानी का नमूना लिया, जिसे जांच के रेलवे लैब भेजा जायेगा. स्वास्थ्य निरीक्षक सीमांतो दत्ता और वाणिज्य उपाधीक्षक एसके पति ने स्टेशन प्रभारी पीके विश्वाल के साथ स्टेशन में वॉटर बूथ, फिल्टर हाउस की साफ- सफाई का भी जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें