जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में शनिवार को समस्या के समाधान की मांग पर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के तौर-तरीकों पर प्रभारी प्राचार्य व शिक्षकों ने आपत्ति जतायी. इससे छात्र और उग्र हो गये. एक शिक्षक के पांव में चोट लग गयी. पुलिस तीन छात्र सतनाम सिंह, अमरदीप व अंकुर को थाना ले गयी. इधर, जानकारी मिलने पर अभाविप के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार व अन्य थाना पहुंचे उसके बाद तीनों छात्रों को छोड़ दिया गया.
ऐसी कार्यशैली रही तो, कॉलेज में 365 दिन होगा धरना : डॉ राजीव. थाना से छात्रों को लेकर लौटे डॉ राजीव कुमार एबीएम कॉलेज पहुंचे तथा प्रभारी प्राचार्य डॉ एसबी तिवारी के कक्ष में पहुंच कर छात्रों को थाने में भेजने का विरोध किया. डॉ कुमार ने कहा कि यदि प्रभारी प्राचार्य की कार्यशैली ऐसी ही रही तो यहां 365 दिन धरना हो सकता है.
कॉलेज को अशांत करने का प्रयास : डॉ एसबी तिवारी
प्रभारी प्राचार्य डॉ एसबी तिवारी ने कहा कि कॉलेज को अशांत करने की कोशिश की जा रही है. छात्रों के प्रदर्शन से उन्हें एतराज नहीं है. लेकिन जिस तरह से खराब पड़े वाटर कूलर को वहां से उखाड़ कर छात्र ले आये, उग्रता दिखायी और अनुशासन तोड़ा तथा र्दुव्यवहार किया. इसके चलते स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी. कॉलेज की ओर से छात्रों के खिलाफ थाने में शिकायत भी नहीं की गयी है. बावजूद इसके डॉ राजीव ने चेतावनी भरे अंदाज में बातें की.