10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तृतीय दीक्षांत समारोह में 30973 विद्यार्थियों को डिग्री

केयू. 2015 के 34 व 2016 के 33 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल सितंबर में शुरू होगी समारोह में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इसके तहत विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में समारोह में गोल्ड मेडल के हकदार विभिन्न विषयों व […]

केयू. 2015 के 34 व 2016 के 33 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल

सितंबर में शुरू होगी समारोह में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में तृतीय दीक्षांत समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इसके तहत विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में समारोह में गोल्ड मेडल के हकदार विभिन्न विषयों व कोर्स के टॉपर्स की सूची तो जारी कर ही दी है. साथ ही वर्ष 2015 व 2016 में पासआउट छात्र-छात्राओं की संख्या की भी गणना कर उसके अनुसार तैयारी शुरू कर दी गयी है. यथासंभव जल्द ही विश्वविद्यालय तृतीय दीक्षांत समारोह में शामिल होकर डिग्री प्राप्त करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के आवेदन भी आमंत्रित करेगा.
माना जा रहा है कि आवेदन की प्रक्रिया सितंबर माह में आरंभ होगी. इसी के आधार पर समारोह में शामिल होनेवाले छात्र-छात्राओं की संख्या तय होगी. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणि ने बताया कि समारोह में दोनों वर्ष में पासआउट कुल 30973 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जायेगी.
इनमें वर्ष 2015 में पासआउट विभिन्न कोर्स व विषयों के छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 16,806 तथा वर्ष 2016 के छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 14,167 है. इनमें दोनों वर्ष के विभिन्न कोर्स व विषयों को 67 टॉपर्स को गोर्ड मेडल प्रदान किया जाना है.
कोर्स व विषय में कितने गोल्ड मेडलिस्ट
वर्ष 2015 : किस कोर्स के कितने विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री
कोर्स / विषय
स्नातक (अॉनर्स) 10313
स्नातक (जेनरल) 1006
स्नातकोत्तर (साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स) 3451
बीएड 1177
बीडीएस 0134
एमबीबीएस 0051
पीजीडीसीएच 0005
एमबीए 0091
एमसीए 0005
एमटेक 0005
मास कॉम 0007
बीटेक 0466
एलएलबी 0095
कुल : 16,806
वर्ष 2016 : किस कोर्स के कितने विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री
कोर्स / विषय
स्नातक (अॉनर्स) 9371
स्नातक (जेनरल) 0641
स्नातकोत्तर (साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स) 3142
बीएड 0031
बीडीएस 0109
एमबीबीएस 0066
पीजीडीसीएच 0004
एमबीए 0089
एमसीए 0054
एमटेक 0005
मास कॉम 0007
बीटेक 0533
एलएलबी 0111
एमडीएस 0004
कुल : 14,167
केयू में यूजी व पीजी में ऑफलाइन एडमिशन अब 26 तक
कोल्हान विश्वविद्यालय में स्नातक (यूजी) व स्नातकोत्तर (पीजी) में ऑफलाइन एडमिशन की तिथि बढ़ा कर 26 अगस्त कर दी है. इच्छुक छात्र-छात्राएं इस तिथि तक ऑफलाइन एडमिशन करा सकते हैं. लेकिन इसके साथ कॉलेजों को रिक्त सीटों पर ही एडमिशन लेने का निर्देश दिया गया है. यह जानकारी विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर सह प्रवक्ता डॉ अशोक कुमार झा ने बताया
कि उक्त तिथि तक रिक्त सीटों पर ही एडमिशन लिये जायेंगे. कॉलेजों को भी इस संबंध में निर्देश दिया गया है. निर्देश के अनुसार यदि किसी कॉलेज में यूजी व पीजी में किसी विषय में सीट खाली है, तभी एडमिशन लिया जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel