11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलापूर्ति योजना: स्टेक होल्डर की बैठक में फिजिबिलिटी रिपोर्ट प्रस्तुत, नौ जगहों पर बनेगी पानी टंकी

आदित्यपुर: शहर के सभी घरों से पाइप लाइन से जलापूर्ति के लिए आइडेक द्वारा सर्वे के बाद फिजिबिलिटी रिपोर्ट (प्राथमिक डीपीआर) तैयार कर लिया गया है. इसे मंगलवार को उपायुक्त की छवि रंजन की अध्यक्षता में सरायकेला में हुई स्टेक होल्डर की बैठक में प्रस्तुत किया गया. रिपोर्ट के अनुसार करीब 242 करोड़ की इस […]

आदित्यपुर: शहर के सभी घरों से पाइप लाइन से जलापूर्ति के लिए आइडेक द्वारा सर्वे के बाद फिजिबिलिटी रिपोर्ट (प्राथमिक डीपीआर) तैयार कर लिया गया है. इसे मंगलवार को उपायुक्त की छवि रंजन की अध्यक्षता में सरायकेला में हुई स्टेक होल्डर की बैठक में प्रस्तुत किया गया. रिपोर्ट के अनुसार करीब 242 करोड़ की इस योजना में आदित्यपुर शहरी क्षेत्र के नौ स्थानों पर पानी की टंकी (ओएचटी) बनाये जाने का प्रस्ताव है. साथ ही सीतारामपुर डैम व सापड़ा के दोमुहानी को जलस्त्रोत के रूप में चिह्नित किया गया है.

जहां से जलापूर्ति होगी. अंतिम डीपीआर बनाने से पूर्व योजना में कई बातों को शामिल करने के लिए बैठक में कई सुझाव दिये गये. बैठक में नगर निगम की ओर से सुझाव रखा गया कि दोनों जल स्त्रोतों को लिंक किया जाये, ताकि निर्बाध जलापूर्ति हो सके.

साथ ही बिजली कटने की समस्या से निपटने के लिए जेनरेटर की व्यवस्था भी रखी जाये. डीपीआर में डैम का जलग्रहण क्षमता बढ़ाने के लिए इसके डिसिल्टेशन को भी शामिल करते हुए व्यवस्था का दो सालों तक रख-रखाव का प्रावधान हो. इसके अलावा छोटा गम्हरिया व जगन्नाथपुर जैसे शहरी क्षेत्र तथा औद्योगिक क्षेत्र में भी पेयजल आपूर्ति को भी इस योजना में शामिल किया जाये और मोटर इतनी क्षमता का लगे कि अगले 15 वर्षों तक इसकी क्षमता नहीं बढ़ानी पड़े.

ओएचटी की ऊंचाई निर्धारित हो
बैठक में नगर निगम के पार्षद पुरेंद्र नारायण सिंह ने सुझाव दिया कि सातों दिन 24 घंटे जलापू्र्ति की व्यवस्था हो. साथ ही ओएचटी (ओवर हेड वाटर टैंक) की ऊंचाई ऐसी हो कि शहर के बहुमंजिले भवन में रहने वाले लोगों को भी पाइप लाइन से पानी मिले. योजना में पाइप लाइन रोड साइड से घरों में ले जाने की योजना है. इससे रोड साइड के घरों के निचले तल्ले को तोड़ना पड़ेगा, जबकि हाउसिंग कॉलोनी की गलियों में पाइप लाइन, सिवरेज व ड्रेनेज के लिए स्थान छोड़ा गया है.
मेरिन ड्राइव में कचरा ट्रांसफर स्टेशन
ठोस कचरा प्रबंधन के तहत स्थानीय निकायों द्वारा मेरिन ड्राइव में दो कचरा ट्रांसफर स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है. इसके लिए स्थल का चयन हो गया है. यहां से कचरा खैरबनी स्थित सोलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट तक ले जाया जायेगा.
बारिश की पानी के लिए ड्रेनेज का प्रस्ताव
नगर निगम द्वारा बारिश की पानी के निकास के लिए अलग से ड्रेनेज की व्यवस्था करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. यहां ड्रेनेज व सिवरेज के लिए अलग से अंडरग्राउंड काम होना है, इसलिए सड़कों पर जल जमाव से निपटने व पारिश के पानी को तालाबों या नदियों तक पहुंचाने की व्यवस्था करने की योजना पर विचार हो रहा है.
चार पार्कों का स्थल चिह्नित
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में अम्रुत योजना के तहत पांच बड़े पार्क बनवाये जायेंगे. इनमें से एक कांटा मैदान में बन रहा है. अन्य चार के लिए सापड़ा, एमआइजी, कुलुपटांगा व डब्ल्यू टाइप में स्थल चिह्नित किया गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel