वहीं उत्पाद विभाग के प्रतिनिधि ने एक महीने के अंदर अवैध महुआ शराब की बिक्री व भट्ठियों को बंद कराने आश्वासन दिया. साथ ही अभियान चलाने की भी बात कही. बैठक में श्री मुंडा ने कहा कि पंचायत क्षेत्रों में बनने वाली सड़क पर पेबर्स ब्लॉक ईंट का ही प्रयोग किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कई मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दिये जाने की लिखित जानकारी मिली मिली है. मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी शीघ्र दिलायी जाये. बैठक में एनआरइपी की निदेशक रंजना मिश्रा, बीडीओ पारूल सिंह, अंचलाधिकारी महेश्वर महतो, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल सिंह, नीरज सिंह आदि मौजूद थे.
Advertisement
समीक्षा बैठक: प्रखंड परिसर में समिति ने लिया निर्णय, अवैध शराब बिक्री पर रोक
जमशेदपुर: बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष रामसिंह मुंडा ने कहा कि शहर व पंचायत में अवैध महुआ शराब का धंधा तेजी से फल फूल रहा है. उत्पाद विभाग इसे रोक पाने में नाकाम है. विभाग इसे गंभीरता से ले और अवैध शराब भट्ठियों को बंद कराये. वे सोमवार को जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय में बीस […]
जमशेदपुर: बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष रामसिंह मुंडा ने कहा कि शहर व पंचायत में अवैध महुआ शराब का धंधा तेजी से फल फूल रहा है. उत्पाद विभाग इसे रोक पाने में नाकाम है. विभाग इसे गंभीरता से ले और अवैध शराब भट्ठियों को बंद कराये. वे सोमवार को जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय में बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति की मासिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान श्री मुंडा ने उत्पाद विभाग से आये प्रतिनिधि को फटकार भी लगायी.
अॉनलाइन म्यूटेशन में हो रही परेशानी दूर हो. बैठक ऑनलाइन जमीन का म्यूटेशन का मामला बीस सूत्री समिति के सदस्य पोरेश मुखी ने उठाते हुए कहा कि ऑनलाइन म्यूटेशन को लेकर अंचल कार्यालय आने पर उन्हेें प्रज्ञा केंद्र भेजा जाता है. प्रज्ञा केंद्र संचालक पुन: उन्हें अंचल कार्यालय जाकर जानकारी लेने को कहते हैं. दोनों ही जगह म्यूटेशन के बारे में सही जानकारी देना सुनिश्चित की जाये. बीमारी की रोकथाम में विभाग फेल. समिति के सदस्य दीपक निशाद ने कहा कि मलेरिया व डेंगू की रोकथान में संबंधित विभाग फेल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement